प्रमोटर्स पर बैन फिर भी रॉकेट हुआ छुटकू स्‍टॉक, धड़ाधड़ लग रहे अपर सर्किट, 7 सेशन में 61% चढ़ा, भाव ₹60 से भी कम

ड्रोन टेक्‍नोलॉजी से जुड़ी कंपनी DroneAcharya Aerial Innovations Limited के शेयरों में धड़ाधड़ अपर सर्किट लग रहा है. ये एक हफ्ते में ही लगभग 60 फीसदी तक उछल चुके हैं. शेयरों में तेजी ऐसे समय देखी जा रही है, जब हाल ही में सेबी ने कंपनी और प्रमोटर्स के खिलाफ एक्‍शन लिया है.

ड्रोन स्टॉक तेज. Image Credit: money9live

Penny Stock: ड्रोन टेक्नोलॉजी से जुड़ी कंपनी DroneAcharya Aerial Innovations Limited के शेयर आजकल खूब सुर्खियां बंटोर रहे हैं. इसमें कुछ ट्रेडिंग सेशन से धड़ाधड़ अपर सर्किट लग रहे हैं. हैरानी वाली बात यह है कि SEBI की ओर से कंपनी और उसके प्रमोटर्स पर की गई बड़ी कार्रवाई के बावजदू शेयर फर्राटा भर रहे हैं. यही वजह है कि महज 7 ट्रेडिंग सेशंस में ही ये 61% तक उछल गए.

शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

गुरुवार, 11 दिसंबर को भी DroneAcharya के शेयर 5% चढ़कर 53.62 रुपये पर बंद हुए. 3 दिसंबर 2025 को यह स्टॉक 32.68 रुपये तक फिसल गया था, लेकिन इसके बाद जो रफ्तार पकड़ी, उसने सभी को हैरान कर दिया. पिछले 5 दिनों में 37% की जोरदार बढ़त दर्ज की है. कंपनी का मार्केट कैप भी अब 129 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. हालांकि, यह अभी भी अपने 52-वीक हाई 131 रुपये के मुकाबले काफी नीचे है.

यह भी पढ़ें: आशीष कचोलिया का इन 2 स्‍टॉक्‍स पर दांव, ऑल टाइम हाई से 66% तक डिस्‍काउंट पर कर रहे ट्रेड, क्‍या बनेंगे खरा सोना

बैन के बाद भी तेजी जारी

60 रुपये से कम भाव वाले इस छुटकू स्‍टॉक में रैली ऐसे वक्त आई है, जब कुछ दिन पहले ही SEBI ने कंपनी और उसके प्रमोटर्स पर बड़ी कार्रवाई की थी. SEBI की जांच में कंपनी पर IPO फंड्स के गलत इस्तेमाल, वित्तीय आंकड़ों में हेरफेर और फंड डायवर्जन जैसे गंभीर आरोप साबित हुए. इसके बाद कंपनी और प्रमोटर्स प्रतीक श्रीवास्तव व निकिता श्रीवास्तव पर 2 साल का सिक्योरिटीज मार्केट बैन और 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. इसके अलावा दूसरे एंटिटीज जैसे- Instafin Financial Advisors, इसके पार्टनर संदीप घाटे और Micro Infratech पर भी रोक लगाई गई है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.