इन 3 शेयरों का RSI कर रहा बड़ा इशारा, आ सकता है बाउंसबैक, लिस्ट में कई दिग्गज शामिल!

RSI का स्तर 70 से ऊपर हो तो स्टॉक ओवरबॉट माना जाता है और 30 से नीचे हो तो ओवर्सोल्ड, यानी कीमतों में गिरावट का दबाव ज्यादा है और आगे बाउंसबैक की संभावना बन सकती है. आज बाजार में 3 ऐसे स्टॉक्स हैं जो RSI 30 से नीचे ट्रेड कर रहे हैं.

RSI ट्रेंडिंग अप के साथ बुलिश मोमेंटम Image Credit: Money 9 Live

RSI यानी Relative Strength Index एक अहम मोमेंटम इंडिकेटर है, जो 0 से 100 के बीच स्टॉक की तेजी–मंदी की रफ्तार मापता है. RSI का स्तर 70 से ऊपर हो तो स्टॉक ओवरबॉट माना जाता है और 30 से नीचे हो तो ओवर्सोल्ड, यानी कीमतों में गिरावट का दबाव ज्यादा है और आगे बाउंसबैक की संभावना बन सकती है. आज बाजार में 3 ऐसे स्टॉक्स हैं जो RSI 30 से नीचे ट्रेड कर रहे हैं, जिनमें Dixon Technologies, Inox Wind और Jupiter Wagons शामिल हैं.

Dixon Technologies

Dixon Technologies भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज कंपनियों में से एक है, जो टीवी, मोबाइल फोन, लाइटिंग, एप्लायंसेज और सिक्योरिटी डिवाइसेज जैसे कई उत्पाद बनाती है. Make-in-India के तहत Dixon कई ग्लोबल ब्रांड्स की अहम मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर है.

सोर्स-TradingView

गुरुवार को कंपनी का मार्केट कैप 78,025 करोड़ रुपये रहा और स्टॉक 12,988 रुपये पर बंद हुआ. इसका RSI 29.73 है, जो इसे ओवर्सोल्ड जोन में रखता है और शॉर्ट-टर्म में एक संभावित टेक्निकल बाउंस की उम्मीद करता है.

Inox Wind

Inox Wind देश की प्रमुख विंड एनर्जी सॉल्यूशंस कंपनी है, जो विंड टर्बाइन मैन्युफैक्चरिंग के साथ टर्नकी EPC सेवाएं और प्रोजेक्ट डेवलपमेंट भी प्रदान करती है. रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में इसकी मजबूत उपस्थिति और बढ़ता ऑर्डर बुक इसे स्थिरता देती है.

सोर्स-TradingView

गुरुवार को कंपनी का मार्केट कैप 21,223 करोड़ रुपये रहा और स्टॉक 121.55 रुपये पर बंद हुआ. इसका RSI 22.29 है, जो इसे गहरे ओवर्सोल्ड सेक्टर में दिखाता है और निकट भविष्य में ऊपर की ओर मूवमेंट की संभावना बढ़ाता है.

इसे भी पढ़ें- फंडरेजिंग और अधिग्रहण से फोकस में स्टॉक; भारी डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड, भाव ₹100 से कम!

Jupiter Wagons

Jupiter Wagons रेलवे वैगन, ब्रेक सिस्टम, कास्टिंग और ट्रांसपोर्ट इक्विपमेंट बनाने के लिए जानी जाती है और भारतीय रेल के साथ इसकी मजबूत पकड़ है. रेलवे कैपेक्स बढ़ने से कंपनी को लगातार फायदा मिल रहा है.

सोर्स-TradingView

गुरुवार को इसका मार्केट कैप 10,933 करोड़ रुपये दर्ज किया गया और स्टॉक 257.50 रुपये पर बंद हुआ. RSI 25.50 के साथ यह भी ओवर्सोल्ड जोन में है, जिससे टेक्निकल चार्ट पर स्टॉक में रिवर्सल की गुंजाइश दिखाई देती है.

इसे भी पढ़ें- ₹31 से गिरकर ₹18 पहुंचा शेयर, अब कंपनी का आया धमाकेदार अपडेट, मजबूत होगा बैलेंस शीट!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

इंटीरियर डिजाइन कंपनी के शेयरों का धमाकेदार डेब्‍यू, 90% प्रीमियम पर लिस्‍ट, निवेशकों की लगी लॉटरी

बाजार में तेजी, सेंसेक्स करीब 300 अंक चढ़ा, मेटल शेयरों में रैली; रुपया नए Low पर, 90.50 के पार पहुंचा

शिपबिल्डिंग ही नहीं शिप रिपेयर भी बना कमाई का जरिया, बन सकता है नया ग्रोथ इंजन, ये 3 कंपनियां मचा रही धमाल, स्टॉक्स पर रखें नजर

प्रमोटर्स पर बैन फिर भी रॉकेट हुआ छुटकू स्‍टॉक, धड़ाधड़ लग रहे अपर सर्किट, 7 सेशन में 61% चढ़ा, भाव ₹60 से भी कम

आधे दाम पर मिल रहे EMS सेक्टर के ये शेयर; 52-वीक हाई से 48% तक लुढ़के, कंपनी लगभग कर्जमुक्त

फंडरेजिंग और अधिग्रहण से फोकस में स्टॉक; भारी डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड, भाव ₹100 से कम!