फंडरेजिंग और अधिग्रहण से फोकस में स्टॉक; भारी डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड, भाव ₹100 से कम!
कंपनी इस डील के साथ फार्मा फॉर्मूलेशन बिजनेस में आगे बढ़ना चाहती है, ताकि अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को मजबूत कर सके और सप्लाई चेन में ज्यादा वैल्यू कैप्चर कर सके. यह अपने 52-वीक हाई से करीब 27 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. 11 दिसंबर को स्टॉक 2.8 फीसदी ऊपर था और 54.67 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
Stock Under 100 Rupees: Eiko Lifesciences Ltd पर जो बड़ा दमदार अपडेट निकल कर सामने आया है. कंपनी ने एक अहम कदम उठाते हुए दवा बनाने वाली कंपनी SSM Formulations Pvt Ltd में कंट्रोलिंग स्टेक खरीदने को मंजूरी दी है. कंपनी इस डील के साथ फार्मा फॉर्मूलेशन बिजनेस में आगे बढ़ना चाहती है, ताकि अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को मजबूत कर सके और सप्लाई चेन में ज्यादा वैल्यू कैप्चर कर सके. यह अपने 52-वीक हाई से करीब 27 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. 11 दिसम्बर 2025 तक कंपनी का मार्केट कैप 75.01 करोड़ रुपये पहुंच चुका है.
अधिग्रहण का फैसला
Eiko Lifesciences की बोर्ड मीटिंग में SSM Formulations में 51 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी गई है. यह अधिग्रहण कुल 18 करोड़ रुपये के कैश कंसिडरेशन पर होगा. SSM Formulations एक फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जिसकी FY 2024-25 में टर्नओवर 27 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा. डील पूरी होने के बाद यह कंपनी Eiko Lifesciences की सब्सिडियरी बन जाएगी. यह अपने 52-वीक हाई से करीब 27 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.
फंडरेजिंग प्लान
बोर्ड ने पूंजी जुटाने के लिए एक बड़े फंडरेजिंग प्लान को भी मंजूरी दी है, जिसकी कुल राशि 21.86 करोड़ रुपये तक होगी.
कंपनी प्रोफाइल
Eiko Lifesciences Ltd स्पेशियलिटी केमिकल्स और फाइन केमिकल्स की निर्माता कंपनी है. इसके प्रमुख प्रोडक्ट्स में फार्मास्युटिकल इंटरमीडिएट्स और API जैसे एंटी-कनवल्संट और कार्डियोवैस्क्युलर दवाओं के इंटरमीडिएट्स,एग्रोकेमिकल इंटरमीडिएट्स,फ्लेवर्स और फ्रेगरेंस इंडस्ट्री के लिए कंपाउंड्स, कुल मिलाकर कंपनी के पास डायवर्सिफायड पोर्टफोलियो है.
इसे भी पढ़ें- इस डिफेंस कंपनी का बड़ा कदम, आशीष कचोलिया ने खरीदे लाखों शेयर, देश-विदेश में फैला बिजनेस
शेयर का हाल
- 11 दिसंबर को स्टॉक 2.8 फीसदी ऊपर था और 54.67 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
- पिछले एक हफ्ते में शेयर 7.68 फीसदी चढ़ा है.
- पिछले क्वार्टर में शेयर 2.88 फीसदी टूटा है.
- पिछले एक साल में स्टॉक 9.49 फीसदी गिरा है.
- 11 दिसम्बर 2025 तक कंपनी का मार्केट कैप 75.01 करोड़ रुपये है.
- यह अपने 52-वीक हाई से करीब 27 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा था.
इसे भी पढ़ें- इस स्टॉक में FII ने 4 गुना किया होल्डिंग, आशीष कचोलिया का भी लगा दांव, कंपनी घटा रही कर्ज
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.