इंटीरियर डिजाइन कंपनी के शेयरों का धमाकेदार डेब्‍यू, 90% प्रीमियम पर लिस्‍ट, निवेशकों की लगी लॉटरी

Encompass Design India के शेयर 12 दिसंबर को मार्केट पर लिस्‍ट हो गए. इस SME IPO ने बाजार में डेब्‍यू के साथ ही तहलका मचा दिया है. इसने निवेशकों को बंपर फायदा कराया. इसके शेयरों की लिस्टिंग जीएमपी अनुमान से भी ज्‍यादा पर हुई, जिससे निवेशक गदगद हैं.

Encompass Design India IPO Image Credit: money9 live

Encompass Design India IPO: इंटीरियर डिजाइन कंपनी इनकॉमपास डिजाइन इंडिया के शेयरों को 12 दिसंबर को शेयर मार्केट में धमाकेदार डेब्‍यू हुआ. कंपनी के शेयर अपने इश्‍यू प्राइस ₹107 के मुकाबले ₹203.30 पर लिस्‍ट हुए. यानी इसकी लिस्टिंग 90% प्रीमियम पर हुई. ऐसे में पहले ही दिन निवेशकों की बंपर कमाई हुई.

Encompass Design India IPO की लिस्टिंग इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) अनुमान से ज्‍यादा है. क्‍योंकि इसके GMP के मुताबिक शेयरों के ₹187 तक लिस्ट होने का अनुमान है. इस लिहाज से इसमें 74.77% का प्रीमियम मिल रहा था. मगर उम्‍मीद से ज्‍यादा पर हुई लिस्टिंग ने निवेशकों की खुशी डबल कर दी है.

IPO डिटेल्‍स

Encompass Design India ने इस IPO के जरिए कुल ₹40.21 करोड़ जुटाए, जिसमें 38 लाख नए शेयर जारी किए गए. IPO में कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं था. लॉट साइज 1,200 शेयर था, और रिटेल निवेशकों को न्यूनतम दो लॉट के लिए आवेदन करना जरूरी था, यानी ₹2.56 लाख का निवेश करना था.

यह भी पढ़ें: प्रमोटर्स पर बैन फिर भी रॉकेट हुआ छुटकू स्‍टॉक, धड़ाधड़ लग रहे अपर सर्किट, 7 सेशन में 61% चढ़ा, भाव ₹60 से भी कम

कहां यूज होंगे रुपये?

IPO से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी कई योजनाओं में करेगी. ₹11.49 करोड़ का इस्तेमाल कार्यालय और इंटरियर्स की खरीद और सुधार के लिए किया जाएगा. ₹7.29 करोड़ वर्किंग कैपिटल के लिए और ₹11 करोड़ पुराने कर्ज़ चुकाने में लगाए जाएंगे. बाकी राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए होगा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

खजाने की चाबी से कम नहीं ये 3 अंडरवैल्‍यूड स्‍टॉक्‍स, PE रेशियो से कम पर कर रहे ट्रेड, शेयर मोमेंटम पर रखें नजर

बाजार में तेजी, सेंसेक्स करीब 300 अंक चढ़ा, मेटल शेयरों में रैली; रुपया नए Low पर, 90.50 के पार पहुंचा

शिपबिल्डिंग ही नहीं शिप रिपेयर भी बना कमाई का जरिया, बन सकता है नया ग्रोथ इंजन, ये 3 कंपनियां मचा रही धमाल, स्टॉक्स पर रखें नजर

प्रमोटर्स पर बैन फिर भी रॉकेट हुआ छुटकू स्‍टॉक, धड़ाधड़ लग रहे अपर सर्किट, 7 सेशन में 61% चढ़ा, भाव ₹60 से भी कम

इन 3 शेयरों का RSI कर रहा बड़ा इशारा, आ सकता है बाउंसबैक, लिस्ट में कई दिग्गज शामिल!

आधे दाम पर मिल रहे EMS सेक्टर के ये शेयर; 52-वीक हाई से 48% तक लुढ़के, कंपनी लगभग कर्जमुक्त