लूथरा ब्रदर्स का एक और कारनामा, एक ही पते पर रजिस्टर्ड हैं 42 कंपनियां; जानें क्या किया है खेल
दिल्ली और गोवा के बीच फैले एक बड़े कारोबारी नेटवर्क से जुड़े नए तथ्य सामने आए हैं, जिन्होंने जांच एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया है. कागजों पर दर्ज कई संस्थाओं की वास्तविक गतिविधियों पर अब सवाल उठने लगे हैं. पूरे मामले की गहराई जांच में और खुलने की उम्मीद है.
दिल्ली के मशहूर रेस्टोरेंट कारोबारी और गोवा के बिर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब हादसे के मुख्य आरोपी लूथरा ब्रदर्स का कारोबारी दायरा अब नए सवालों के घेरे में है. ताजा जांच में खुलासा हुआ है कि उनके बिजनेस नेटवर्क में 42 कंपनियां शामिल हैं, जिनमें से अधिकतर एक ही पते पर रजिस्टर्ड हैं. इस असामान्य पैटर्न ने न सिर्फ उन पर पहले से चल रही आपराधिक जांच को गंभीर कर दिया है, बल्कि उनके वित्तीय लेनदेन, कारोबारी दावों और कथित अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति की सच्चाई पर भी गंभीर संदेह खड़े कर दिए हैं.
एक पते पर 42 कंपनियों का जाल
कॉरपोरेट रिकॉर्ड्स की जांच में सामने आया है कि सौरभ और गौरव लूथरा निजी लिमिटेड कंपनियों से लेकर LLPs तक, कुल 42 संस्थाओं में डायरेक्टर या पार्टनर के रूप में जुड़े हुए हैं. सबसे हैरानी की बात यह है कि इन कंपनियों में से ज्यादातर का पता बिल्कुल एक ही है, जो है- 2590, ग्राउंड फ्लोर, हडसन लाइन, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली.
जांच एजेंसियां इसे एक बड़ा रेड फ्लैग मानती हैं. आमतौर पर एक ही जगह से एक जैसी दर्जनों कंपनियां चलना शेल कंपनियों, संदेहास्पद फंड रूटिंग और संभावित मनी लॉन्ड्रिंग की ओर इशारा करता है.
लूथरा ब्रदर्स के रोमियो लेन ग्रुप की मार्केटिंग में लंबे समय से दावा किया जाता रहा है कि उनका कारोबार फुकेत, थाईलैंड तक फैला है. लेकिन जांच में वहां कोई सक्रिय आउटलेट, कस्टमर रिव्यू या वेरिफाइड बिजनेस लोकेशन नहीं मिली. यानी कागजों पर दिखाई जाने वाली वैश्विक मौजूदगी भी सवालों के घेरे में है.
कौन-कौन सी कंपनियां जुड़ी हैं लूथरा ब्रदर्स से
रिकॉर्ड्स के अनुसार OSRJ Food and Entertainment Private Limited, Being GS Hospitality Private Limited, Being Life Hospitality Private Limited, Virtue Food and Beverages Private Limited जैसी कई प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों में उनकी भूमिका दर्ज है. वहीं Azizaa Food Studio LLP, Being RL Hospitality LLP, Rich People Hospitality LLP, Being GS Hospitality Goa Arpora LLP, तथा कई अन्य LLPs भी इसी नेटवर्क का हिस्सा हैं.
इन कंपनियों की स्ट्रक्चर से साफ दिखता है कि लूथरा ब्रदर्स ने एक बड़ा कारोबारी नेटवर्क खड़ा किया है, लेकिन इनमें से कई कंपनियों की गतिविधियां और कामकाज स्पष्ट नहीं हैं.
हादसे की रात फुकेत भाग निकले ब्रदर्स
6 दिसंबर की रात जब गोवा के अर्पोरा स्थित बिर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में आग लगी, उस समय क्लब के अंदर अफरा-तफरी मची थी. आग तेजी से फैली और 25 लोगों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक रात करीब 1 बजकर 17 मिनट पर, यानी आग पूरी तरह बुझने से पहले ही, लूथरा ब्रदर्स ने फुकेत के लिए टिकट बुक कर लिए थे.
रविवार तड़के वे इंडिगो की फ्लाइट से देश छोड़कर निकल गए, जबकि राहत दल अब भी घायल और फंसे हुए कर्मचारियों को बचाने में लगे थे. इस एक्शन ने उन पर लगे संदेह को और गहरा कर दिया.
इंटरपोल नोटिस के बाद थाईलैंड में गिरफ्तारी
हादसे के बाद गोवा पुलिस ने सीबीआई के जरिए इंटरपोल से ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कराने का अनुरोध किया. नोटिस जारी होते ही थाई अधिकारियों ने गुरुवार को फुकेत में दोनों भाइयों को हिरासत में ले लिया. जारी तस्वीरों में वे थाई अधिकारियों के साथ हाथ बंधे हुए नजर आए, और उनके पास भारतीय पासपोर्ट भी बरामद हुए.
यह भी पढ़ें: क्या हैं Personality Rights? जिसके लिए सलमान-ऐश्वर्या पहुंच गए कोर्ट; जानें सेलेब्स को किस बात का खतरा
हादसे से शुरू हुई जांच अब कंपनियों के इस विस्तृत नेटवर्क तक पहुंच चुकी है. 42 कंपनियों का एक ही पते पर रजिस्टर्ड होना, कई संस्थाओं में एक ही पैटर्न, और विदेशी उपस्थिति के अप्रमाणित दावे, ये सभी तथ्य इस केस को सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि संभावित वित्तीय अनियमितताओं की दिशा में भी मोड़ रहे हैं.
Latest Stories
भारत- US ट्रेड डील में पहले हट सकती है पेनाल्टी, 50 से घटकर 25 फीसदी हो जाएगा टैरिफ; रिपोर्ट में दावा
क्या हैं Personality Rights? जिसके लिए सलमान-ऐश्वर्या पहुंच गए कोर्ट; जानें सेलेब्स को किस बात का खतरा
रुपये ने फिर बनाया ऑल टाइम लो, डॉलर के मुकाबले 90.56 पर पहुंचा; जानें क्या है वजह
