विशाल मेगा मार्ट के शेयर खरीदें- बेचें या होल्ड करें, एक्सपर्ट ने दी ये सलाह; क्या आएगी और तेजी?
Vishal Mega Mart Target Price: गुरुवार को विशाल मेगा मार्ट के शेयर पहली तिमाही के शानदार नतीजों के बाद, बीएसई पर यह 155.45 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए. बीते साल दिसंबर में विशाल मेगा मार्ट के शेयरों ने स्टॉक मार्केट में जोरदार एंट्री मारी थी. मार्केट एक्सपर्ट ने विशाल मेगा मार्ट के शेयर पर निवेशकों को सलाह दी है.
Vishal Mega Mart Target Price: विशाल मेगा मार्ट के शेयर गुरुवार को लगभग 8 फीसदी बढ़कर 52 वीक के हाई लेवल पर पहुंच गए. हालांकि, बाद में शेयर में गिरावट आई और 1.84 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. जून 2025 को समाप्त तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 37 फीसदी की वृद्धि के साथ यह 206 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 150.1 करोड़ रुपये था. समीक्षाधीन तिमाही के दौरान ऑपरेशनल रेवेन्यू पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 2596.3 करोड़ रुपये की तुलना में 21 फीसदी बढ़कर 3140.3 करोड़ रुपये हो गया.
वित्तीय नतीजे
कंपनी के बयान के अनुसार, इसका समायोजित EBITDA 324.4 करोड़ रुपये (10.3 प्रतिशत मार्जिन) रहा, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 33.7 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है. वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कैटेगरी अनुसार रेवेन्यू योगदान परिधान का 47.4 फीसदी, सामान्य व्यापार के लिए 27.3 फीसदी और एफएमसीजी का 25.1 फीसदी था. 30 जून 2025 तक, कंपनी का कंज्यूमर बेस 15.1 करोड़ था.
गुरुवार को विशाल मेगा मार्ट के शेयर पहली तिमाही के शानदार नतीजों के बाद, बीएसई पर यह 155.45 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए. इन मजबूत आंकड़ों ने निवेशकों का विश्वास बढ़ाया और आगे भी बढ़त की उम्मीदों को बल दिया.
खरीदें- बेचें या होल्ड करें
मार्केट एक्सपर्ट तपन कुमार दोशी ने विशाल मेगा मार्ट के शेयर पर निवेशकों को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि विशाल मेगा मार्ट का रिजल्ट अच्छा आया है. आप देखें, तो यह भागा भी बहुत तेज है. यह 100 रुपये से 146 रुपये पर चला गया है. जब से इसकी लिस्टिंग हुई, तब से इसके नतीजे भी अच्छे आए हैं. शेयर में अच्छी खरीदारी भी नजर आ रही है. लेकिन वैल्यूएशन के आधार पर देखें, तो यह महंगा है. अभी यह 98 के PE पर चल रहा है. अगर कोई भी स्टॉक 80-90 के PE पर चले, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. अभी इस लेवल पर खरीदारी न करें, क्योंकि ये बहुत भाग चुका है.
पिछले साल हुई थी लिस्टिंग
बीते साल दिसंबर में विशाल मेगा मार्ट के शेयरों ने स्टॉक मार्केट में जोरदार एंट्री मारी थी. बीएसई पर विशाल मेगा मार्ट के शेयर 78 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 32 रुपये बढ़कर 110 रुपये पर ओपन हुए. यह 41.03 फीसदी का प्रीमियम है. विशाल मेगा मार्ट के शेयर एनएसई पर 78 रुपये के आईपीओ प्राइस बैंड के मुकाबले 26 रुपये बढ़कर 104 रुपये पर खुले. यानी इस आईपीओ ने 33.33 फीसदी का लिस्टिंग गेन दिया था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.