नवंबर में धड़ाम हुआ बिटकॉइन! क्रिप्टो मार्केट से 1 ट्रिलियन डॉलर की निकासी; निवेशकों में डर का माहौल

क्रिप्टो बाजार में भारी गिरावट जारी है और बिटकॉइन नवंबर में 2022 के बाद की सबसे बड़ी मासिक गिरावट की ओर बढ़ रहा है. कीमत 7% टूटकर लगभग 80,000 डॉलर पर आ गई. कुल बाजार कैपिटलाइजेशन तीन ट्रिलियन डॉलर से नीचे फिसल गया है. लेवरेज लिक्विडेशन, ETF निकासी और पुराने वॉलेट से भारी बिक्री ने घबराहट बढ़ाई है. निवेशक सेंटीमेंट 2022 जैसी कमजोरी दिखा रहा है.

क्रिप्टो बाजार में भारी गिरावट जारी है. Image Credit:

Bitcoin Crash: क्रिप्टो बाजार में लगातार भारी बिकवाली देखी जा रही है और नवंबर को बिटकॉइन के लिए सबसे खराब महीना माना जा रहा है. 2022 में टेरा यूएसडी और एफटी एक्स के गिरावट के बाद पहली बार इतनी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. बिटकॉइन की कीमत 7 फीसदी से ज्यादा गिराकर लगभग अस्सी हजार डॉलर तक पहुंचाई गई है. ईथर और छोटे टोकनों में भी तेज गिरावट दर्ज की गई है. टोटल क्रिप्टो मार्केट कैप को तीन ट्रिलियन डॉलर से नीचे जाते हुए देखा गया है. निवेशकों में डर का माहौल बनाया गया है और बाजार में मजबूरन बिकवाली के संकेत दिखाई दे रहे हैं.

कीमत में भारी गिरावट

नवंबर में बिटकॉइन अपनी वैल्यू का लगभग 25 फीसदी गंवा चुका है. यह जून 2022 के बाद सबसे बड़ी मासिक गिरावट है. शुक्रवार को कीमत एक समय 7 फीसदी से ज्यादा टूटकर करीब 80 डॉलर तक पहुंच गई. कई छोटे टोकन में भी ऐसी ही गिरावट देखने को मिली. यह गिरावट उस समय आई है जब क्रिप्टो बाजार में संस्थागत निवेश तेजी से बढ़ रहे है.

टोटल वैल्यू तीन ट्रिलियन डॉलर के नीचे

CoinGecko के अनुसार, कुल क्रिप्टो बाजार का मार्केट कैप अप्रैल के बाद पहली बार तीन ट्रिलियन डॉलर से नीचे चला गया है. पिछले एक महीने में भारी बिकवाली के चलते बाजार से लगभग डेढ़ ट्रिलियन डॉलर की वैल्यू साफ हो गई. बिटकॉइन के साथ ईथर और अन्य छोटे टोकन भी तेजी से टूटे है.

दो अरब डॉलर की लिक्विडेशन

CoinGlass के अनुसार, सिर्फ पिछले चौबीस घंटो में दो अरब डॉलर की लेवरेज पोजीशन लिक्विडेट हो गई. दस अक्टूबर की भारी लिक्विडेशन के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा झटका है. उस दिन लगभग 19 अरब डॉलर की पोजीशन साफ हुई थी. इससे बाजार में घबराहट और तेज बिकवाली बढ़ गई है.

ई टी एफ से तेज निकासी

अमेरिका के बिटकॉइन ई टी एफ में गुरुवार को 903 मिलियन डॉलर की निकासी हुई. यह जनवरी 2024 के बाद दूसरा सबसे खराब दिन रहा. ओपन इंटरेस्ट भी अपने अक्टूबर के रिकॉर्ड से 35 फीसदी नीचे है. इससे साफ है कि बड़े संस्थागत निवेशक अभी कमजोर बाजार में खरीदारी से बच रहे है.

ये भी पढ़ें- डेटा सेंटर, रिन्यूएबल एनर्जी में बूम का इन 2 PEB कंपनियों को मिल रहा बंपर फायदा, 2690 करोड़ का ऑर्डर बुक, शेयरों पर रखें नजर

पुराने वॉलेट से भारी बिक्री

NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक “Owen Gunden” नाम का एक पुराना वॉलेट जिसने 2011 से बिटकॉइन रखा था, उसने हाल के हफ्तों में एक अरब डॉलर से अधिक का बिटकॉइन बेच दिया. इसके बाद बाजार में और गिरावट दर्ज की गई. क्रिप्टो सेंटीमेंट इंडेक्स भी 2022 की गिरावट के स्तर पर पहुंच गया है और निवेशकों में अत्यधिक डर का माहौल है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ, क्रिप्टो में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories