TATA Power ने भूटान में साइन की 13,100 करोड़ रुपये की बड़ी डील, सोमवार को फोकस में रखें शेयर
टाटा पावर ने भूटान में 13,100 करोड़ रुपये के हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट की बड़ी डील साइन की है. यह देश का सबसे बड़ा PPP हाइड्रो प्रोजेक्ट होगा और इसकी 80% बिजली भारत को मिलेगी. यह साझेदारी कंपनी के लिए लंबे समय की ग्रोथ का मजबूत आधार बन सकती है.
टाटा समूह की कंपनी TATA Power के शेयर आने वाले दिनों में फोकस में रहेंगे. कंपनी ने भूटान में एक बड़े हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट के लिए 13,100 करोड़ रुपये की कमर्शियल डील साइन की है. यह प्रोजेक्ट न सिर्फ भूटान का सबसे बड़ा पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) हाइड्रो प्रोजेक्ट होगा, बल्कि भारत को ऊर्जा आपूर्ति बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाएगा.
भूटान के साथ टाटा पावर की बड़ी साझेदारी
शुक्रवार को टाटा पावर ने बताया कि उसने Druk Green Power Corporation (DGPC) के साथ 1,125 मेगावॉट के डोरजीलुंग हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट के लिए समझौते किए हैं. यह प्रोजेक्ट एक स्पेशल परपस व्हीकल (SPV) के तहत बनाया जाएगा, जिसमें DGPC की 60 फीसदी और टाटा पावर की 40 फीसदी हिस्सेदारी होगी. कंपनी की ओर से लगभग 1,572 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे, जो तय संरचना के अनुसार किस्तों में लगाया जाएगा.
कुरी छू नदी पर बन रहा यह रन-ऑफ-द-रिवर प्रोजेक्ट कुल छह यूनिट्स में विभाजित होगा, जिनकी क्षमता 187.5 MW प्रत्येक होगी. वर्ल्ड बैंक समर्थित यह प्रोजेक्ट सितंबर 2031 तक चालू होने की उम्मीद है. खास बात यह है कि यहां पैदा होने वाली 80% बिजली भारत को सप्लाई की जाएगी.
शेयर का प्रदर्शन कैसा रहा?
शुक्रवार को टाटा पावर का शेयर बीएसई पर 386.95 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले बंद की तुलना में 0.27% कमजोर रहा.
पिछले एक साल में टाटा पावर के शेयरों में लगभग 5.26% की गिरावट आई है. पिछले एक, तीन और छह महीनों में भी स्टॉक ने मजबूत रिटर्न नहीं दिए हैं. हालांकि लंबी अवधि में कहानी अलग है, कंपनी ने दो साल में 47%, तीन साल में 75% और पांच साल में 566% का शानदार रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: ₹55 डिविडेंड देने जा रही Ingersoll-Rand, 25 नवंबर है रिकॉर्ड डेट, 5 साल में दिया 494% तक रिटर्न
भूटान के साथ यह मेगा प्रोजेक्ट टाटा पावर के लिए आने वाले वर्षों में ग्रोथ का बड़ा स्रोत साबित हो सकता है. ऐसे में शेयरों को फोकस में रखना आपके लिए फायदेमेंद साबित हो सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.