₹55 डिविडेंड देने जा रही Ingersoll-Rand, 25 नवंबर है रिकॉर्ड डेट, 5 साल में दिया 494% तक रिटर्न

इंगर्सॉल-रैंड इंडिया ने निवेशकों को बड़ी सौगात देते हुए वित्त वर्ष 2025-26 के लिए प्रति शेयर 55 रुपये का भारी-भरकम अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर यह डिविडेंड 25 नवंबर 2025 की रिकॉर्ड डेट वाले निवेशकों को मिलेगा, जबकि भुगतान दिसंबर में किया जाएगा.

Dividend By Ingersoll-Rand Image Credit: Canva/ Money9

Dividend By Ingersoll-Rand: Ingersoll-Rand इंडिया ने निवेशकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सुनाई है. कंपनी ने अपने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए प्रति शेयर 55 रुपये के भारी-भरकम अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है. यह डिविडेंड 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर दिया जाएगा. डिविडेंड पाने के लिए 25 नवंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है. दिसंबर 2025 महीने में डिविडेंड की राशि निवेशकों के खाते में चली जाएगी.

अंतरिम डिविडेंड

कंपनी ने प्रति शेयर 55 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आज की बैठक में 31 मार्च 2026 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 55 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया गया है. यह कंपनी कंप्रेसर, पंप और डीजल इंजन बनाती है.

यह भी पढ़ें: 1.5 लाख करोड़ रुपये तक का मजबूत ऑर्डर बुक, इन PSU स्टॉक्स पर रख सकते हैं नजर; जानें कौन मार रहा बाजी

अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट

डिविडेंड पाने के योग्य शेयरधारकों की पहचान के लिए कंपनी ने 25 नवंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है. कंपनी ने कहा कि अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 25 नवंबर 2025 है. यानी जिन निवेशक के पास 25 नवंबर से पहले तक कंपनी के शेयर होंगे उसी को डिविडेंड की राशि मिलेगी. कंपनी ने इस डिविडेंड के भुगतान की तारीख भी घोषित कर दी है. कंपनी ने बताया कि डिविडेंड का भुगतान 11 दिसंबर 2025 को किया जाएगा.

Ingersoll-Rand का शेयर भाव

शुक्रवार 21 नवंबर 2025 को कंपनी का शेयर 3885.60 रुपये पर बंद हुआ. यह पिछले बंद भाव से 0.09 फीसदी नीचे है. इसका PE Ratio 46.39 है. वहीं कंपनी का मार्केट कैप 12.276 करोड़ रुपये है. कंपनी पर कर्ज ना के बराबर है. पिछले पांच साल में इसके शेयर लगभग 494 फीसदी उछला है.

कंपनी के बारे में

इंगर्सॉल-रैंड इंडिया देश की प्रमुख कंपनी है जो इंडस्ट्रियल एयर कंप्रेसर बनाती है. कंपनी एयर कंप्रेसर के साथ-साथ स्पेयर पार्ट्स और संबंधित इक्विपमेंट भी बेचती है. यह मुख्य रूप से ऑटोमोटिव, मैटल, फार्मास्यूटिकल्स और कपड़ा जैसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में काम करती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

भारत की हर किराना दुकान में मिलने वाली इस ड्रिंक से सालाना 6,800 करोड़ कमाता है यह अरबपति निवेशक, नहीं बेचता है कोई शेयर

नवंबर में धड़ाम हुआ बिटकॉइन! क्रिप्टो मार्केट से 1 ट्रिलियन डॉलर की निकासी; निवेशकों में डर का माहौल

TATA Power ने भुटान में साइन की 13,100 करोड़ रुपये की बड़ी डील, सोमवार को फोकस में रखें शेयर

डेटा सेंटर, रिन्यूएबल एनर्जी में बूम का इन 2 PEB कंपनियों को मिल रहा बंपर फायदा, 2690 करोड़ का ऑर्डर बुक, शेयरों पर रखें नजर

पुल बनाने वाली इस कंपनी को मिला ₹319 करोड़ का ठेका, ऑर्डर बुक ₹8,748 करोड़ पार, फिर भी 55% टूटा शेयर

1.5 लाख करोड़ रुपये तक का मजबूत ऑर्डर बुक, इन PSU स्टॉक्स पर रख सकते हैं नजर; जानें कौन मार रहा बाजी