1.5 लाख करोड़ रुपये तक का मजबूत ऑर्डर बुक, इन PSU स्टॉक्स पर रख सकते हैं नजर; जानें कौन मार रहा बाजी

पब्लिक सेक्टर कंपनियों में बीते कुछ वर्षों में तेज सुधार दिखाई दिया है, जहां मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन और बेहतर अर्निंग्स ने इन्हें फिर से निवेशकों का पसंदीदा बना दिया है. BEL, HAL और NTPC जैसी दिग्गज कंपनियों के पास हजारों करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है, जो आने वाले वर्षों के लिए स्थिर रेवेन्यू और ग्रोथ संकेत देता है.

PSU स्टॉक्स Image Credit: Freepik.com

PSU stocks: पिछले एक दशक तक पब्लिक सेक्टर यूनिट्स यानी पीएसयू स्टॉक्स बेहद सीमित दायरे में घूमते रहे. हालांकि, पिछले 3 सालों ने तस्वीर पूरी तरह बदल दी है. क्लीन बैलेंस शीट, स्ट्रॉन्ग ऑर्डर पाइपलाइन और लगातार बढ़ती अर्निंग्स ने पीएसयू बास्केट को मार्केट का आउटपरफॉर्मर बना दिया है. कई कंपनियों के पास तो 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर बुक है. चलिए जानते हैं उन कंपनियों के बारे में जिनका ऑर्डर बुक मजबूत है.

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL)

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स एयरोस्पेस और डिफेन्स इलेक्ट्रॉनिक्स की प्रमुख कंपनी है. इसका बिजनेस रडार, मिसाइल सिस्टम्स और डिफेन्स कम्युनिकेशन जैसी एडवांस टेक्नोलॉजीज पर आधारित है. FY25 में कंपनी की 74 फीसदी आमदनी स्वदेशी प्रोडक्ट्स से आई. BEL का कुल ऑर्डर बुक 71650 करोड़ रुपये है. कंपनी का रेवेन्यू और EBITDA मार्जिन लगातार मजबूत बना हुआ है. शुक्रवार को इसका शेयर 1.57 फीसदी गिरकर 416 रुपये पर बंद हुआ.

हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स (HAL)

HAL भारतीय आर्म्ड फोर्सेस का केंद्रीय एयरोस्पेस पार्टनर है. कंपनी का 70 फीसदी कारोबार रिपेयर और ओवरहॉल सर्विसेज से आता है. यह LCA तेजस, एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर और स्पेस मिशन स्ट्रक्चर्स भी बनाती है. मार्च 2025 तक HAL का ऑर्डर बुक 189300 करोड़ रुपये रहा, जो अप्रैल 2024 के 94127 करोड़ रुपये की तुलना में दोगुना से ज्यादा है. शुक्रवार को इसका शेयर 2.58 फीसदी गिरकर 2595 रुपये पर पहुंच गया.

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (GRSE)

GRSE अब तक 111 वॉरशिप सौंप चुका है और 40 वेसल निर्माणाधीन हैं. Q3FY24 तक कंपनी के पास 23,592 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक था. इसका मार्केट कैप 32267 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को GRSE का शेयर 3.57 फीसदी गिरकर 2817 रुपये पर बंद हुआ.

नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC)

NTPC भारत की पावर सेफ्टी का प्रमुख स्तंभ है. कंपनी की 33.7 GW परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं, जबकि 13.8 GW रिन्यूएबल कैपेसिटी तेजी से विकसित हो रही है. कंपनी का लक्ष्य आने वाले वर्षों में 60 GW रिन्यूएबल क्षमता तक पहुंचने का है. ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन अमोनिया और बैटरी एनर्जी स्टोरेज जैसे क्षेत्रों में विस्तार इसे मल्टी-डिकेड ग्रोथ प्लेटफॉर्म प्रदान करता है.

मार्च 2025 में NTPC समूह ने छत्तीसगढ़ में 96,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की, जिसमें 4200 मेगावाट की परमाणु परियोजना के लिए 80,000 करोड़ रुपये, 1200 मेगावाट पंप हाइड्रो स्टोरेज प्रोजेक्ट के लिए 5876 करोड़ रुपये और 2 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी विकसित करने के लिए 10,000 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है. शुक्रवार को NTPC का शेयर 0.02 फीसदी बढ़कर 327 रुपये पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: Sudeep Pharma IPO पर टूट पड़े निवेशक, पहले दिन ही हुआ पूरा सब्सक्राइब; जानें कैसा है GMP का हाल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.