डेटा सेंटर, रिन्यूएबल एनर्जी में बूम का इन 2 PEB कंपनियों को मिल रहा बंपर फायदा, 2690 करोड़ का ऑर्डर बुक, शेयरों पर रखें नजर

भारत में डेटा सेंटर और रिन्यूएबल एनर्जी बूम से प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग (PEB) सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है. Epack Prefab और Interarch Building Solutions दो प्रमुख कंपनियां हैं जो तेज निर्माण, कम लागत और उच्च मांग की वजह से तेज ग्रोथ दर्ज कर रही हैं. निवेशक इन स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं.

डेटा सेंटर और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में बूम Image Credit: canva

भारत में प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग यानी PEB सेक्टर तेजी से उभर रहा है. डेटा सेंटर, रिन्यूएबल एनर्जी, सेमीकंडक्टर और ऑटोमोटिव जैसी कैपिटल-इंटेंसिव इंडस्ट्रीज को अब तेज, फ्लेक्सिबल और स्केलेबल इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है. इसी वजह से फैक्ट्री में तैयार होकर साइट पर असेंबल होने वाली PEB तकनीक की मांग तेज हो गई है. इस इंडस्ट्री का साइज FY19 में 13,000 करोड़ रुपये से बढ़कर FY25 में 21,000 करोड़ रुपये और FY30 में 34,500 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है. Epack Prefab Technologies और Interarch Building Solutions इस सेक्टर की 2 ऐसी कंपनियां है जो डेटा सेंटर और रिन्यूएबल एनर्जी के बढ़ते निवेश की वजह से तेजी से ग्रोथ दर्ज कर रही हैं. निवेशक इन शेयरों पर नजर रख सकते हैं.

PEB सेक्टर के तेजी से बढ़ने के मुख्य कारण

Epack Prefab Technologies

सोर्स- Groww

Interarch Building Solutions

सोर्स- Groww

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.