
क्या है ब्लैकरॉक की बड़ी वार्निंग,क्या 20 फीसदी गिरेगा बाजार?
दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फिंक ने वैश्विक शेयर बाजार को लेकर गंभीर चिंता जताई है. उन्होंने आगाह किया है कि बाजार में अभी और 20 फीसदी तक की गिरावट देखी जा सकती है. उनकी इस चेतावनी की वजह अमेरिकी टैरिफ नीतियों और कमजोर होती अर्थव्यवस्था है. फिंक ने न्यूयॉर्क के इकोनॉमिक क्लब में अपने संबोधन के दौरान कहा कि अमेरिका में व्यापारिक माहौल तेजी से चुनौतीपूर्ण हो रहा है और अधिकतर CEO मानते हैं कि अमेरिका पहले से ही मंदी के दौर में प्रवेश कर चुका है.
हालांकि हाल ही में अमेरिका ने 75 से ज्यादा देशों पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ को 90 दिनों के लिए टाल दिया है, लेकिन यह निर्णय बाजार को किस तरह प्रभावित करेगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है. इस बयान के बाद निवेशकों के बीच डर का माहौल बन गया है. अब इस फैसले के बाद कैसा React करेगा बाजार और साथ ही जानेंगे सबकुछ आज के इस रिपोर्ट में.
More Videos

मुनाफे में आने वाली है Paytm, शेयर पर JM Financial की बड़ी भविष्यवाणी

Stocks Above 200 DMA | लंबी अवधि के निवेश या वैल्यू बाइंग के लिए 200 DMA कितना अहम इंडिकेटर?

200 DMA के ऊपर कारोबार कर रहे ये शेयर, एक्सपर्ट से जानें लॉन्ग टर्म के लिए किसमें करें निवेश?

Warren Buffett On Recession | क्या आने वाली है भयानक मंदी?

इन 7 घड़ियों के पीछे छुपे हैं अनकहे किस्से

मोबाइल हो गया चोरी? घबराएं नहीं! इन 8 स्टेप्स में आसानी से ढूंढें अपना फोन shape हमले से पहले कैसा दिखता था आतंकी मसूद का ठिकाना shape 07 May 2025 SATISH VISHWKARMAshape हमले से पहले कैसा दिखता था आतंकी मसूद का ठिकाना shape 07 May 2025 SATISH VISHWKARMA

गर्मी में भी सर्दी जैसा एहसास देगा भारत की ये हिल स्टेशन
