क्या है ब्लैकरॉक की बड़ी वार्निंग,क्या 20 फीसदी गिरेगा बाजार?
दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फिंक ने वैश्विक शेयर बाजार को लेकर गंभीर चिंता जताई है. उन्होंने आगाह किया है कि बाजार में अभी और 20 फीसदी तक की गिरावट देखी जा सकती है. उनकी इस चेतावनी की वजह अमेरिकी टैरिफ नीतियों और कमजोर होती अर्थव्यवस्था है. फिंक ने न्यूयॉर्क के इकोनॉमिक क्लब में अपने संबोधन के दौरान कहा कि अमेरिका में व्यापारिक माहौल तेजी से चुनौतीपूर्ण हो रहा है और अधिकतर CEO मानते हैं कि अमेरिका पहले से ही मंदी के दौर में प्रवेश कर चुका है.
हालांकि हाल ही में अमेरिका ने 75 से ज्यादा देशों पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ को 90 दिनों के लिए टाल दिया है, लेकिन यह निर्णय बाजार को किस तरह प्रभावित करेगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है. इस बयान के बाद निवेशकों के बीच डर का माहौल बन गया है. अब इस फैसले के बाद कैसा React करेगा बाजार और साथ ही जानेंगे सबकुछ आज के इस रिपोर्ट में.
More Videos
अब हर भारतीय कर सकेगा अमेरिकी शेयरों में निवेश! Zerodha लेकर आया ग्लोबल इन्वेस्टिंग का नया मौका
भारत का ‘डेट मार्केट’: शेयर मार्केट जितना ग्लैमरस नहीं, लेकिन अर्थव्यवस्था की असली रीढ़
RIL, RBL Bank,Tata Group और Infosys समेत कई बड़ी कंपनियों में हलचल; जानें टॉप कॉरपोरेट अपडेट्स




