5 साल में 450% का रिटर्न, इजराइल की कंपनी के साथ हुआ ₹1250 करोड़ का करार; 14% उछला स्टॉक

इस स्मॉल-कैप आईटी कंपनी के शेयरों में मंगलवार को 14 फीसदी तक की जोरदार तेजी देखने को मिली. कंपनी ने इजराइल की एक टेक्नोलॉजी फर्म के साथ $150 मिलियन (1,250 करोड़ रुपये) का टेक्नोलॉजी ओनरशिप ट्रांसफर (ToT) समझौता किया है. जानें क्या है पूरा मामला और रिटर्न हिस्ट्री.

कंपनी ने साइन किया MoU Image Credit: @Canva/Money9live

Blue Cloud Softech Stock Surge: मंगलवार, 4 नवंबर को BSE पर स्मॉल-कैप आईटी कंपनी Blue Cloud Softech Solutions के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कंपनी के शेयरों में लगभग 14 फीसदी तक की उछाल देखी गई. इस तेजी के पीछे का कारण इजराइल स्थित एक टेक्नोलॉजी फर्म के साथ 150 मिलियन डॉलर (करीब 1,250 करोड़ रुपये) का टेक्नोलॉजी ओनरशिप ट्रांसफर (ToT) समझौता करने की घोषणा है. इससे इतर, स्टॉक ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को काफी दमदार रिटर्न भी दिया है. आइए विस्तार से इस समझौते के बारे में विस्तार से बताते हैं.

शेयर बाजार में प्रदर्शन

ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक का शेयर मंगलवार को 29.78 रुपये के पिछले बंद भाव पर खुला और तेजी से चढ़ते हुए 35 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया यानी करीब 14 फीसदी की बढ़त. सुबह लगभग 11:40 बजे, स्टॉक 33.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो 13 फीसदी की तेजी को दर्शाता है. हालांकि, बाजार बंद होने तक स्टॉक 10.64 फीसदी की तेजी के साथ 32.95 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 1,299 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

150 मिलियन डॉलर का बड़ा करार

कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसने इजराइल की एक टेक्नोलॉजी कंपनी के साथ टेक्नोलॉजी ओनरशिप ट्रांसफर (ToT) एग्रीमेंट साइन किया है. इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां मिलकर एज-एआई (Edge-AI) चिप्स विकसित करेंगी. ये ऐसे एडवांस्ड सेमीकंडक्टर सिस्टम हैं जो AIoT (Artificial Intelligence of Things) और इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन जैसे भविष्य के तकनीकी क्षेत्रों को ताकत देंगे.

फोटो क्रेडिट- @BSE

कंपनी के मुताबिक, यह समझौता 5 साल की रणनीतिक निवेश योजना का हिस्सा है, जिसकी कुल वैल्यू $150 मिलियन है. इसमें टेक्नोलॉजी इंटीग्रेशन, प्रोडक्ट डेवलपमेंट, भारत में मैन्युफैक्चरिंग सेटअप और इजराइल पार्टनर के साथ रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल शामिल होगा.

शेयर का ट्रेंड और हालिया प्रदर्शन

हालांकि यह स्टॉक आजकल सुर्खियों में है, लेकिन इस साल इसके प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. इस साल की शुरुआत से अब तक स्टॉक 30 फीसदी से ज्यादा गिरा है. पिछले एक साल में, शेयर 50 फीसदी से अधिक नुकसान झेल चुका है. लेकिन हाल के महीनों में सुधार देखा जा रहा है.पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयर 18.17 फीसदी चढ़ चुके हैं. पिछले 5 साल की बात करें तो स्टॉक का भाव 450 फीसदी तक चढ़ा है. स्टॉक ने 11 नवंबर 2023 को अपना 52-सप्ताह का उच्च स्तर 79.95 रुपये छुआ था, जबकि 17 अप्रैल 2024 को 52-सप्ताह का निचला स्तर 14.95 रुपये तक गिर गया था.

ये भी पढ़ें- Closing Bell: बाजार पर बिकवाली हावी, सेंसेक्स 500 से अधिक अंक टूटा, निफ्टी भी लाल निशान में हुआ बंद

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.