इस कंपनी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, देगी 5,120 फीसदी डिविडेंड! ऐसे उठाएं फायदा

इस कंपनी ने निवेशकों को शानदार डिविडेंड देकर खुश कर दिया है. कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर 5120 फीसदी का डिविडेंड देने की सिफारिश की है. यह डिविडेंड पिछले साल के डिविडेंड से कहीं ज्यादा है और इसे कंपनी का रिकॉर्ड डिविडेंड माना जा रहा है.

डिविडेंड स्टॉक. Image Credit: Canva

Bosch Dividend: Bosch Limited ने अपने निवेशकों को एक बड़ी खुशखबरी दिया है. कंपनी ने 512 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है, जो कि कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड है. शेयर अपने एक साल के निचले स्तर से 25 फीसदी उछल चुका है. इसके साथ ही शेयर पिछले एक महीने में 16 फीसदी की तेजी दिखाई है. इस खास डिविडेंड की घोषणा कंपनी ने जनवरी-मार्च 2025 की तिमाही (Q4 FY25) के नतीजों के साथ की है.

512रुपये का डिविडेंड

कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर 5120 फीसदी डिविडेंड, यानी 512 रुपये प्रति शेयर का भुगतान करने की सिफारिश की है. यह डिविडेंड पिछले साल के कुल 375 रुपये प्रति शेयर (इंटरिम + फाइनल) डिविडेंड से कहीं ज्यादा है और इसे कंपनी का रिकॉर्ड डिविडेंड माना जा रहा है.

सोर्स-NSE

कब है रिकॉर्ड डेट?

29 जुलाई 2025 की तारीख तक जिनके पास Bosch के शेयर होंगे, वही इस डिविडेंड के हकदार होंगे. इसके अलावा डिविडेंड को 18 अगस्त 2025 या उसके बाद शेयरहोल्डर्स को दिया जाएगा, बशर्ते इसे वार्षिक आम बैठक (AGM) में मंजूरी मिल जाए.

तिमाही नतीजे

Bosch ने जनवरी-मार्च 2025 की तिमाही में 4,911 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया है, जो पिछले साल की समान तिमाही से 16 फीसदी अधिक है. रेवेन्यू में यह बढ़त मुख्य रूप से ट्रैक्टर और पैसेंजर कार सेगमेंट में हुई बिक्री के चलते आई है. हालांकि, कंपनी का नेट प्रॉफिट 554 करोड़ रुपये रहा, जो कि साल-दर-साल आधार पर थोड़ा कम है. इसके बावजूद कंपनी का प्रदर्शन मजबूत माना जा रहा है.

Bosch के शेयरों में तेजी

  • Bosch का शेयर मंगलवार को 32,513.60 पर बंद हुआ था.
  • पिछले एक हफ्ते में शेयर में 3 फीसदी की तेजी आई है.
  • एक महीने में यह 16 फीसदी तक चढ़ चुका है.
  • पिछले 5 साल में शेयर ने निवेशकों को 243 फीसदी का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.