दो दिनों से भागे जा रहे Asian Paints के शेयर, ब्रोकरेज ने बताया- अब भी है कमाई का मौका; जानें टारगेट प्राइस

एशियन पेंट्स के लिए ज्यादातर विदेशी ब्रोकरेज हाउसेज ने पॉजिटिव रुख अपनाया है, खासकर Jefferies और HSBC को कंपनी में लॉन्ग-टर्म ग्रोथ पोटेंशियल नजर आ रहा है. दूसरी ओर, CITI और Goldman Sachs को लगता है कि मजबूत प्रदर्शन फिलहाल बेस इफेक्ट और सीमित मांग सुधार की वजह से है.

एशियन पेंट्स शेयर Image Credit: Money9live

Asian Paints Share Price: पेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी एशियन पेंट्स के शेयर में आज तेजी देखने को मिली. स्टॉक करीब 3.47 फीसदी की बढ़त के साथ 2,865.8 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में यह 15.25 फीसदी उछला है, जबकि पिछले तीन महीनों में 15.64 फीसदी और एक साल में 15.8 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. कंपनी का मार्केट कैप 2.74 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है. ब्रोकरेज हाउसेज ने कंपनी के दूसरे तिमाही (Q2 FY25-26) नतीजों के बाद अपने टारगेट और रेटिंग्स में बदलाव किए हैं. पिछले 2 दिनों में इसने शानदार रैली दिखाई है.

Jefferies का नजरिया

HSBC का नजरिया

CITI का नजरिया

इसे भी पढ़ें- डबल गुड न्यूज! खत्म हुआ 7 साल पुराना विवाद, तिमाही नतीजों ने मारी बाजी, क्या अब रॉकेट बनेगा शेयर?

Goldman Sachs का नजरिया

Nuvama का टारगेट और रेटिंग

इसे भी पढ़ें- ग्रीन एनर्जी में इस कंपनी का बड़ा कदम, क्या बनेगा मेगा मल्टीबैगर, भारी डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.