बैंकिंग से एनर्जी और टेलीकॉम तक ब्रोकरेज की पसंद, SBI, HDFC, Airtel, Inox Wind और APL Apollo में दिख रहा मजबूत अपसाइड
शेयर बाजार में चुनिंदा कंपनियों को लेकर ब्रोकरेज हाउस का रुझान चर्चा में है. अलग-अलग सेक्टर की कुछ बड़ी और मजबूत कंपनियों में आगे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई गई है. ग्रोथ, मार्जिन और डिमांड ट्रेंड जैसे फैक्टर्स ने इन स्टॉक्स को निवेशकों की नजर में खास बना दिया है.
January Top Picks: ब्रोकरेज हाउस Axis Securities ने देश की कई बड़ी और मिडकैप कंपनियों पर अपना ताजा नजरिया पेश किया है. बैंकिंग, फाइनेंस, टेलीकॉम, रिटेल, एनर्जी और मैन्युफैक्चरिंग जैसे अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों में उसे आगे भी मजबूत ग्रोथ की उम्मीद दिख रही है. इसी भरोसे के साथ Axis Securities ने कई शेयरों पर ‘Buy’ की रेटिंग बरकरार रखी है और निवेशकों के लिए अच्छे अपसाइड की संभावना जताई है.
Bajaj Finance, AUM ग्रोथ से फिर पकड़ेगी रफ्तार
Axis Securities का मानना है कि Bajaj Finance अपनी मजबूत ग्रोथ ट्रैजेक्टरी को बनाए रखेगी. ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) मीडियम टर्म में 24–25 फीसदी CAGR से बढ़ सकता है. FY27 से ग्रोथ दोबारा तेज होने की उम्मीद है, जिसमें कोर प्रोडक्ट्स के साथ नए प्रोडक्ट्स का योगदान भी बढ़ेगा. स्टॉक पर ‘Buy’ रेटिंग देते हुए ₹1,200 का टारगेट दिया गया है, जो मौजूदा स्तर से करीब 22 फीसदी अपसाइड दिखाता है.
State Bank of India और HDFC Bank
Axis Securities के मुताबिक SBI ने बड़े बैंकों में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. बैंक की रणनीति देनदारी बेस को मजबूत करने, ज्यादा रिटर्न देने वाले एसेट्स में कैपिटल लगाने और टेक्नोलॉजी के बेहतर इस्तेमाल पर केंद्रित है. ब्रोकरेज को भरोसा है कि यह रफ्तार आगे भी बनी रहेगी. SBI पर ‘Buy’ रेटिंग के साथ ₹1,135 का टारगेट दिया गया है, जिसमें करीब 16 फीसदी की तेजी की संभावना है.
HDFC Bank का लोन-टू-डिपॉजिट रेशियो 100 फीसदी से नीचे है, जिससे FY26 में लोन ग्रोथ तेज होने की उम्मीद है. Axis Securities का कहना है कि FY27 में यह ग्रोथ और मजबूत हो सकती है. डिपॉजिट जुटाने की अच्छी स्थिति से LDR 90 फीसदी से नीचे आ सकता है. शुरुआती मार्जिन दबाव दूसरी छमाही में कम होने की संभावना है. ब्रोकरेज ने ₹1,170 का टारगेट दिया है, जो करीब 18 फीसदी अपसाइड दिखाता है.
Bharti Airtel, Avenue Supermarts, और Kirloskar Brothers में क्या करें
Bharti Airtel पर Axis Securities ने ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी है. मजबूत मार्जिन, नए सब्सक्राइबर जुड़ना और 4G यूजर्स की संख्या बढ़ना कंपनी के लिए पॉजिटिव फैक्टर बताए गए हैं. स्टॉक का टारगेट ₹2,530 रखा गया है, जिसमें करीब 20 फीसदी की तेजी का अनुमान है.
Axis Securities को उम्मीद है कि बेहतर मैक्रो हालात और मजबूत फेस्टिव सीजन के चलते FY26 की दूसरी छमाही में कंज्यूमर डिमांड सुधरेगी. इससे हाई-मार्जिन जनरल मर्चेंडाइज और अपैरल सेगमेंट में ग्रोथ आएगी. GST में कटौती से भी खपत को सपोर्ट मिला है. स्टॉक पर ‘Buy’ रेटिंग के साथ ₹4,960 का टारगेट दिया गया है, जो 31 फीसदी तक का अपसाइड दिखाता है.
Kirloskar Brothers को लेकर ब्रोकरेज का कहना है कि मजबूत ऑर्डर बुक और लगातार ऑर्डर इनफ्लो से मीडियम टर्म में डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ संभव है. ₹2,330 का टारगेट दिया गया है, जिसमें करीब 45 फीसदी की तेजी की गुंजाइश है.
Inox Wind और Ujjivan SFB का टारगेट प्राइस
Inox Wind के मामले में Axis Securities ने सब्सिडियरी हिस्सेदारी को एडजस्ट करने के बाद ₹190 का टारगेट तय किया है. यह मौजूदा स्तर से करीब 54 फीसदी का अपसाइड दिखाता है, जो इस लिस्ट में सबसे ज्यादा है.
ब्रोकरेज के अनुसार, ऑपरेशनल चुनौतियां कम होने के साथ Ujjivan SFB में दूसरी छमाही में बेहतर रिकवरी दिख सकती है. ब्रोकरेज ने ₹65 का टारगेट दिया है, जो 23 फीसदी अपसाइड को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें: 12% तक उछले ऑटो एंसिलरी शेयर, कई स्टॉक्स ने छुआ 52-वीक हाई, जानें Bosch, JBM Auto जैसे दिग्गजों का क्या रहा हाल
अन्य पसंदीदा स्टॉक्स
Axis Securities ने APL Apollo Tubes पर ₹2,100 का टारगेट दिया है और इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ से फायदा होने की बात कही है. वहीं Mahanagar Gas के लिए ₹1,540 का टारगेट तय किया गया है, जिसमें 36 फीसदी अपसाइड की संभावना जताई गई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक, म्यूचुअल फंड या आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां प्रस्तुत किए गए सभी आंकड़े, रेटिंग और टारगेट प्राइस संबंधित ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट और उनके विचारों पर आधारित हैं. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें.