लगातार 13 दिन उछलने वाला शेयर धड़ाम, 20% का लगा लोअर सर्किट; अब सर्विलांस में रखा गया स्टॉक
Cupid Ltd shares: क्यूपिड मेल और फीमेल कंडोम, वॉटर-बेस्ड लुब्रिकेंट जेली और IVD किट बनाती और सप्लाई करती है. 2 जनवरी को क्यूपिड लिमिटेड के शेयर 20% गिरकर 420 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. पिछले एक साल में स्टॉक में 550 फीसदी की भारी बढ़ोतरी हुई है.
Cupid Ltd Shares: क्यूपिड लिमिटेड के शेयर में 2 जनवरी को 20 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया, जिससे 13 दिन की लगातार बढ़त का सिलसिला टूट गया. ऐसा तब हुआ जब शेयर को लॉन्ग-टर्म एडिशनल सर्विलांस मेजर स्टेज 1 फ्रेमवर्क के तहत रखा गया. इस फ्रेमवर्क में कुछ शेयरों में वोलैटिलिटी को कम करने के लिए T+3 दिन पर 100 फीसदी मार्जिन की जरूरत होती है. मार्जिन की जरूरत सट्टेबाजी वाली ट्रेडिंग को सीमित करती है और संभावित रूप से अस्थिर या मैनिपुलेटेड शेयरों में जोखिम को कम करती है. यह कीमतों में बेकाबू उतार-चढ़ाव के खिलाफ एक बफर का काम करता है.
NSE ने 1 जनवरी को एक सर्कुलर में कहा, ‘सभी ओपन पोजीशन पर 05 जनवरी 2026 तक और 06 जनवरी 2026 से बनने वाली नई पोजीशन पर मार्जिन की लागू दर 06 जनवरी 2026 से 100 फीसदी होगी.’
क्या करती है कंपनी?
क्यूपिड मेल और फीमेल कंडोम, वॉटर-बेस्ड लुब्रिकेंट जेली और IVD किट बनाती और सप्लाई करती है. कंपनी की मौजूदा क्षमता सालाना 480 मिलियन से ज्यादा मेल कंडोम, 52 मिलियन फीमेल कंडोम और 210 मिलियन लुब्रिकेंट जेली के पाउच बनाने की है.
20 फीसदी गिरकर बंद हुए शेयर
2 जनवरी को क्यूपिड लिमिटेड के शेयर 20% गिरकर 420 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. पिछले एक साल में मजबूत कमाई, ग्लोबल विस्तार और प्रमोटर की गिरवी हिस्सेदारी कम होने के कारण स्टॉक में 550 फीसदी की भारी बढ़ोतरी हुई. 2 जनवरी को स्टॉक में भारी वॉल्यूम में ट्रेडिंग हुई, जिसमें 22 मिलियन शेयरों का लेन-देन हुआ, जो पिछले दिन के वॉल्यूम से 6 गुना ज्यादा है.
23 दिसंबर को जारी एक एक्सचेंज फाइलिंग में, क्यूपिड ने घोषणा की कि कंपनी में गिरवी रखी गई शेयरहोल्डिंग आज 20 फीसदी है, जो 30 सितंबर को 36.13 फीसदी से कम हो गई है.
कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने कहा कि यह ‘महत्वपूर्ण कमी’ उसकी बेहतर वित्तीय स्थिति और प्रमोटरों के लंबी अवधि के ग्रोथ रूट में मजबूत विश्वास को दिखाती है. कंपनी ने कहा था कि गिरवी रखे गए शेयरों का कम स्तर निवेशकों का विश्वास और बढ़ाएगा और कंपनी के अनुशासित वित्तीय प्रबंधन को दर्शाता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.