IPO Calendar Next Week: शांत रहेगा प्राइमरी बाजार, लेकिन इन SME IPO और लिस्टिंग पर रहेगी नजर; GMP में तेजी
अगले हफ्ते प्राइमरी बाजार में कोई मेनबोर्ड IPO नहीं आएगा, लेकिन SME सेगमेंट में हलचल बनी रहेगी. Gabion Technologies, Yajur Fibres और Victory Electric Vehicles के IPO खुलने जा रहे हैं, जबकि Modern Diagnostic & Research Centre की लिस्टिंग भी तय है. जानिए सभी इश्यू की तारीख, प्राइस बैंड, निवेश राशि और GMP का पूरा हाल.
SME IPO Calendar Next Week: आने वाला सप्ताह प्राइमरी बाजार के लिहाज से काफी शांत रहने वाला है. अगले हफ्ते न तो किसी मेनबोर्ड IPO के लॉन्च की उम्मीद है और न ही किसी बड़ी लिस्टिंग की घोषणा हुई है. SME सेगमेंट में भी गतिविधियां सीमित रहेंगी, लेकिन इसके बावजूद निवेशकों की नजर कुछ नए पब्लिक इश्यूज पर टिकी रहेगी. अगले हफ्ते तीन SME कंपनियां अपने IPO के जरिए बाजार में कदम रखने जा रही हैं. इनमें Gabion Technologies India, Victory Electric Vehicles International और Yajur Fibres शामिल हैं. इसके अलावा Modern Diagnostic & Research Centre की लिस्टिंग भी BSE SME प्लेटफॉर्म पर होने जा रही है, जिससे स्मॉल-कैप सेगमेंट में हलचल बनी रहेगी.
Gabion Technologies IPO: 6 जनवरी को खुलेगा इश्यू
स्टील गैबियन बनाने वाली कंपनी Gabion Technologies India अपना IPO मंगलवार, 6 जनवरी 2026 को लॉन्च करेगी. यह इश्यू गुरुवार, 8 जनवरी 2026 तक खुला रहेगा. कंपनी इस IPO के जरिए 29.16 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जिसके तहत 36 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इस IPO का प्राइस बैंड 76 रुपये से 81 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 1,600 शेयर होंगे, यानी निवेशकों को इसमें भाग लेने के लिए न्यूनतम 2.59 लाख रुपये का निवेश करना होगा. IPO का अलॉटमेंट 9 जनवरी 2026 को फाइनल होने की संभावना है. शेयरों का डिमैट अकाउंट में क्रेडिट 12 जनवरी तक हो सकता है, जबकि कंपनी के शेयर 13 जनवरी 2026 को BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने की उम्मीद है.
GMP में दिखी बढ़त
इससे इतर, ग्रे मार्केट पर कंपनी का इश्यू दमदार लिस्टिंग की ओर इशारा कर रहा है. मौजूदा समय में Gabion Tech का GMP 30.86 फीसदी पर ट्रेड कर रहा है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 25 रुपये और प्रति लॉट 40000 रुपये का मुनाफा हो सकता है. ऐसे में कंपनी की लिस्टिंग 106 रुपये पर होने की संभावना है.
Yajur Fibres IPO: 7 जनवरी से खुलेगा सब्सक्रिप्शन
Yajur Fibres, जो बास्ट फाइबर (प्राकृतिक रेशे) के निर्माण के कारोबार से जुड़ी कंपनी है, अपना IPO बुधवार, 7 जनवरी 2026 को खोलेगी. यह इश्यू शुक्रवार, 9 जनवरी 2026 तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा. कंपनी इस पब्लिक इश्यू के जरिए 120.41 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके तहत 69 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे. IPO का प्राइस बैंड 168 रुपये से 174 रुपये प्रति शेयर रखा गया है और एक लॉट में 800 शेयर होंगे. यानी निवेशकों को कम से कम 2.78 लाख रुपये का निवेश करना होगा. IPO का अलॉटमेंट 12 जनवरी 2026 को फाइनल होने की उम्मीद है और कंपनी के शेयर 14 जनवरी 2026 को BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो सकते हैं.
Victory Electric Vehicles IPO: EV सेक्टर की एंट्री
इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बनाने वाली कंपनी Victory Electric Vehicles International भी अगले हफ्ते IPO लेकर आ रही है. कंपनी का इश्यू 7 जनवरी 2026 को खुलेगा और 9 जनवरी 2026 को बंद होगा. इस IPO के जरिए कंपनी 34.56 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जिसके तहत 84 लाख नए शेयर जारी होंगे. इस इश्यू में शेयर की कीमत 41 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. एक लॉट में 3,000 शेयर होंगे, यानी निवेशकों को इसमें निवेश के लिए कम से कम 2.46 लाख रुपये लगाने होंगे. IPO का अलॉटमेंट 12 जनवरी को फाइनल होने की उम्मीद है. शेयरों का डिमैट अकाउंट में क्रेडिट 13 जनवरी तक हो सकता है और कंपनी के शेयर 14 जनवरी 2026 को BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने की संभावना है.
Modern Diagnostic & Research Centre की लिस्टिंग
इन IPOs के अलावा, Modern Diagnostic & Research Centre की लिस्टिंग भी 7 जनवरी 2026 को BSE SME प्लेटफॉर्म पर होने जा रही है. इससे SME सेगमेंट में निवेशकों की दिलचस्पी बनी रह सकती है. इससे इतर, ग्रे मार्केट पर इश्यू का प्रीमियम 18.89 फीसदी पर ट्रेड कर रहा है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 17 रुपये और प्रति लॉट 27,200 रुपये का मुनाफा हो सकता है. इसके अलावा, बाकी दो इश्यू को लेकर ग्रे मार्केट का हाल फिलहाल फ्लैट है.
ये भी पढे़ें- 6 जनवरी को खुल रहा इंफ्रा सेक्टर के इस कंपनी का IPO, GMP में बंपर तेजी, 1 लॉट पर ₹40000 का मुनाफा
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
6 जनवरी को खुल रहा इंफ्रा सेक्टर के इस कंपनी का IPO, GMP में बंपर तेजी, 1 लॉट पर ₹40000 का मुनाफा
पैसा रखें तैयार! जनवरी में लगेगी ₹25000 करोड़ के IPOs की झड़ी, डिफेंस से AI तक की ये 8 दिग्गज कंपनियां लेंगी एंट्री
लिस्टिंग से पहले 92% पर पहुंचा इस IPO का GMP, निवेशकों को हो सकता है ₹128800 का मुनाफा; 2 जनवरी को डेब्यू
