KFC, Pizza Hut को चलाने वाली कंपनियों का मर्जर, QSR सेक्टर में कंसॉलिडेशन, DEVYANI, SAPPHIRE शेयरों में 8% तक तेजी

क्विक सर्विस रेस्टोरेंट सेक्टर में एक बड़े कॉरपोरेट कदम ने बाजार का ध्यान खींचा है. दो प्रमुख ऑपरेटर्स के बीच हुए रणनीतिक फैसले से इंडस्ट्री की संरचना, प्रतिस्पर्धा और भविष्य की ग्रोथ को लेकर नई चर्चाएं तेज हो गई हैं. निवेशक अब इस बदलाव के दीर्घकालिक असर को समझने की कोशिश कर रहे हैं.

Devyani Sapphire MERGER Image Credit: Money9 Live

भारत के क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) सेक्टर में एक बड़ा कॉरपोरेट फैसला सामने आया है. देश की दो प्रमुख फ्रेंचाइज ऑपरेटर कंपनियां Devyani International और Sapphire Foods India ने आपस में विलय (Merger) का ऐलान किया है. यह डील शेयर-स्वैप के जरिए होगी और इसके बाद भारत में KFC और Pizza Hut का संचालन एक ही बड़े प्लेटफॉर्म के तहत किया जाएगा. इस विलय को QSR इंडस्ट्री में बड़े कंसॉलिडेशन के तौर पर देखा जा रहा है.

क्या है Devyani–Sapphire मर्जर

एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक, Devyani International और Sapphire Foods India के बोर्ड ने मर्जर की स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को मंजूरी दे दी है. इस डील के तहत Sapphire Foods का Devyani International में विलय होगा. Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, इस डील का आकार करीब 933 मिलियन डॉलर आंका गया है.

अब तक दोनों कंपनियां भारत में KFC और Pizza Hut के अलग-अलग ऑपरेशंस संभाल रही थीं, लेकिन मर्जर के बाद ये सभी आउटलेट्स एक ही ऑपरेटर के तहत आ जाएंगे.

शेयर बाजार की प्रतिक्रिया

मर्जर की खबर के बाद शेयर बाजार में हलचल देखने को मिली. Devyani International का शेयर दिन के दौरान 8 फीसदी तक चढ़ गया, जबकि Sapphire Foods का शेयर करीब 6 फीसदी तक टूट गया. हालांकि कारोबार के अंत तक Devyani का शेयर सपाट बंद हुआ और Sapphire Foods करीब 4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ.

कंपनियों ने फिलहाल रिकॉर्ड डेट घोषित नहीं की है. रिकॉर्ड डेट तय होने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि Sapphire Foods के कौन-से शेयरधारक इस मर्जर के तहत Devyani के शेयर पाने के पात्र होंगे.

क्या है शेयर-स्वैप रेशियो

फाइलिंग के अनुसार, यह मर्जर शेयर-स्वैप के जरिए किया जाएगा. Sapphire Foods के शेयरधारकों को अपनी हर 100 शेयरों के बदले Devyani International के 177 शेयर मिलेंगे. Jefferies के एनालिस्ट्स के मुताबिक, यह रेशियो 1 जनवरी के क्लोजिंग प्राइस के काफी करीब है, इसलिए शेयर कीमतों में बड़ा एडजस्टमेंट देखने को नहीं मिलना चाहिए.

डील के तहत Devyani ग्रुप की कंपनी Arctic International, Sapphire Foods के प्रमोटर्स से करीब 18.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. मर्जर पूरा होने के बाद Sapphire Foods बिना लिक्विडेशन के समाप्त हो जाएगी और पूरी तरह Devyani International में समाहित हो जाएगी.

मर्जर की टाइमलाइन और सिनर्जी

यह मर्जर तुरंत लागू नहीं होगा. अनुमान है कि डील को पूरा होने में 12 से 15 महीने लग सकते हैं. FY28 पहला साल होगा जब दोनों कंपनियों के संयुक्त ऑपरेशंस दिखेंगे, जबकि FY29 में पूरी सिनर्जी का फायदा सामने आने की उम्मीद है.
Devyani International के मुताबिक, इस मर्जर से 210 से 225 करोड़ रुपये तक की सिनर्जी हासिल हो सकती है, जो संयुक्त EBITDA का करीब 15 फीसदी है.

यह भी पढ़ें: नई सब्सिडियरी के गठन के बाद Adani Green Energy के शेयरों में तेजी, Q2 में मुनाफा 111% रहा, जानें कंपनी का प्लान

इस डील के तहत Devyani International, Yum! Brands से 19 KFC स्टोर्स 90 करोड़ रुपये में खरीदेगी. इसके अलावा, मर्जर अप्रूवल और अतिरिक्त टेरिटरी राइट्स के लिए 320 करोड़ रुपये का एकमुश्त भुगतान भी किया जाएगा. साथ ही Pizza Hut और KFC के लिए सप्लाई चेन और टेक्नोलॉजी से जुड़े अधिकारों को चरणबद्ध तरीके से ट्रांसफर किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.