Closing Bell: नए हाई पर Nifty, 26328 पर हुआ बंद, सेंसेक्स 623 अंक उछला; बैंक निफ्टी की रिकॉर्ड छलांग, मेटल-रियल्टी के शेयर चमके
Closing Bell: 2026 की धीमी शुरुआत के बाद शुक्रवार (2 जनवरी) के सेशन में भारतीय शेयरों में बैंकिंग, रियल्टी और मेटल शेयरों में तेजी के कारण जबरदस्त उछाल आया, जिससे मुख्य इंडेक्स 0.70 फीसदी ऊपर चले गए. HDFC बैंक, ICICI बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मिलकर इंडेक्स में 85 पॉइंट्स, यानी 45% का योगदान दिया.
Closing Bell: साल के दूसरे ट्रेडिंग दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुले, क्योंकि निवेशक तिमाही नतीजों के सीजन से पहले कॉर्पोरेट अपडेट्स की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन दिन के कारोबार के अंत में बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुए. भारतीय इक्विटी इंडेक्स मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए. निफ्टी 2 जनवरी को 26,340 पर पहुंच कर एक नया रिकॉर्ड बनाया.
सेंसेक्स 573.41 अंक या 0.67 फीसदी बढ़कर 85,762.01 पर बंद हुआ, और निफ्टी 182 अंक या 0.70 फीसदी बढ़कर 26,328.55 पर बंद हुआ. लगभग 2527 शेयरों में तेजी आई, 1347 शेयरों में गिरावट आई, और 135 शेयरो में कोई बदलाव नहीं हुआ.
टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी पैक में कोल इंडिया, NTPC, हिंडाल्को, ट्रेंट, जियो फाइनेंशियल टॉप गेनर रहे, जबकि ITC, नेस्ले, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, श्रीराम फाइनेंस टॉप लूजर रहे.
सेक्टोरल इंडेक्स
FMCG को छोड़कर, बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जिसमें ऑटो, मेटल, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पावर, PSU में 1% की बढ़ोतरी हुई.
निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स टॉप सेक्टर परफॉर्मर के तौर पर उभरा, जिसमें 1.83 फीसदी की तेजी आई, इसके बाद निफ्टी रियल्टी और निफ्टी मेटल रहे, जो क्रमशः 1.62% और 1.43% ऊपर चढ़े. अन्य बढ़ने वालों में निफ्टी ऑटो, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और निफ्टी मीडिया शामिल थे. ये सभी 1% से ज्यादा चढ़े. दूसरी ओर, निफ्टी FMCG अकेला पीछे रहने वाला था, जिसमें 1.17% की गिरावट आई.
रिकॉर्ड हाई पर बैंक निफ्टी
दिसंबर तिमाही के लिए पॉजिटिव बिजनेस अपडेट के बाद बैंक शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली, जिससे बैंक निफ्टी इंडेक्स एक नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. बैंक निफ्टी 0.78 फीसदी बढ़कर 60,176.40 के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया, जो 1 दिसंबर 2025 को दर्ज किए गए अपने पिछले पीक 60,114.30 को पार कर गया.
निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स 1.87 फीसदी बढ़ा, जबकि निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.56 प्रतिशत की बढ़त हुई. दोनों इंडेक्स सेशन के दौरान अपने नए लाइफटाइम हाई पर पहुंचे.
हैवीवेट शेयरों ने दिखाया दम
NSE डेटा के अनुसार, तीन इंडेक्स हैवीवेट – HDFC बैंक, ICICI बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज – ने मिलकर इंडेक्स में 85 पॉइंट्स, यानी 45% का योगदान दिया.
4 लाख करोड़ की कमाई
एक ही सेशन में इन्वेस्टर्स ने 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की , क्योंकि BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले सेशन के लगभग 477 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 481 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया.
यह भी पढ़ें: कोल इंडिया के शेयर बने रॉकेट, पहली बार कंपनी ने किया है ये काम; जानें- बड़ा प्लान