Q1 FY26: BSE ने दर्ज किया रिकॉर्ड 1,044 करोड़ रेवेन्यू, 104% बढ़ा मुनाफा, क्या कमाल दिखाएगा शेयर?
BSE ने Q1 FY26 में रिकॉर्ड 1,044 करोड़ का रेवेन्यू रिपोर्ट किया है. इसके साथ ही कंपनी के मुनाफे में भी 104 की ग्रोथ हुई है. यह बढ़कर 539 करोड़ हो गया. BSE के रेवेन्यू और प्रॉफिट में यह उछाल Sensex Derivatives, StAR MF और SME प्लेटफॉर्म्स से मजबूत इनकम चलते आया है.
एशिया के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज BSE ने Q1 FY26 के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 1,044 करोड़ का रेवेन्यू हासिल किया है. इसके साथ ही प्रॉफिट में भी 104 फीसदी की ग्रोथ रिपोर्ट की है. BSE के इतिहास में यह पहली बार है, जब किसी एक तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1,000 करोड़ के पार गया है. इसके अलावा कंपनी ने 539 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज किया है. यह पिछले वर्ष की समान तिमाही के 264 करोड़ की तुलना में 104% अधिक है. इसके अलावा BSE का ऑपरेटिंग EBITDA 122% की बढ़त के साथ 626 करोड़ पहुंच गया है. वहीं, EBITDA मार्जिन 65% तक पहुंच गया है.
क्या है कंपनी का आउटलुक?
BSE के MD और CEO सुंरदररमन राममुर्ति ने कहा, “यह प्रदर्शन न केवल कंपनी के 150 साल पूरे होने के साथ मेल खाता है, बल्कि हमारे मजबूत संचालन और ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण का प्रमाण भी है. आने वाले समय में हम टेक्नोलॉजी और डाटा इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश जारी रखेंगे.”
विवरण | Q1 FY26 | Q1 FY25 | वृद्धि |
---|---|---|---|
कुल राजस्व | ₹1,044 करोड़ | ₹668 करोड़ | 56% |
ऑपरेटिंग राजस्व | ₹958 करोड़ | ₹602 करोड़ | 59% |
ऑपरेटिंग खर्च | ₹332 करोड़ | ₹319 करोड़ | 4% |
ऑपरेटिंग EBITDA | ₹626 करोड़ | ₹282 करोड़ | 122% |
मुनाफा | ₹539 करोड़ | ₹264 करोड़ | 104% |
कैसे बढ़ी आय?
कंपनी का कहना है कि BSE StAR MF प्लेटफॉर्म पर कुल 18.3 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए, जो पिछले वर्ष की तुलना में 30% ज्यादा हैं. इसके अलावा Sensex Derivatives सेगमेंट से 598 करोड़ रुपये की आमदनी हुई और 15,084 करोड़ रुपये का एवरेज डेली प्रीमियम टर्नओवर दर्ज किया. इसके अलावा SME प्लेटफॉर्म पर अब तक 600 से ज्यादा लिस्टिंग हो चुकी हैं, जिससे कंपनियों ने 10,652 करोड़ जुटाए गए हैं. वहीं, जुलाई 2025 में IPO बाजार में 13 कंपनियों ने 24,559 करोड़ जुटाए हैं.
कैश में कम हुआ वॉल्यूम
एक तरफ जहां डेरिवेटिव्ज सेगमेंट से रेवेन्यू बढ़ा है. वहीं, Equity Cash सेगमेंट में ट्रेडिंग वॉल्यूम घटने से रेवेन्यू घटा है. इस बार इक्विटी कैश ट्रेडिंग से 7,180 करोड़ का रेवेन्यू मिला है, जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 9,005 करोड़ रुपये रहा था. इसके अलावा BSE ने Q1 FY26 में अपने इंडेक्स पोर्टफोलियो को भी और मजबूत किया है. अब यहां 170 से ज्यादा इंडेक्स हो गए हैं.
शेयर पर रखें नजर
Tradingview पर BSE Ltd के शेयर को बायिंग जोन में बताया गया है. इसके साथ ही बताया गया है कि 12 एनालिस्ट्स ने इसे किया है, जिनमें से ज्यादातर ने इसे ‘Buy’ रेटिंग दी और औसत टारगेट प्राइस 2,900 रुपये का है. पिछले कुछ दिनों में जेन स्ट्रीट वाला मामला सामने आने के बाद इस BSE के शेयर में गिरावट आई है. हालांकि, गुरुवार को शेयर 2.29 फीसदी तेजी के साथ 2,442.20 रुपये पर बंद हुआ है.
एनालिस्ट्स के मुताबिक BSE का शेयर निवेश के लिए अभी भी आकर्षक है. खासतौर पर उन निवेशकों के लिए, जो मिड-टू-लॉन्ग टर्म होल्डिंग की योजना बना रहे हैं. हालांकि, शॉर्ट टर्म में इसमें वोलैटिलिटी देखने को मिल सकती है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.