52-Week हाई से आधे हो गए ये PSU स्टॉक, 46% डिस्काउंट पर कर रहे हैं ट्रेड; कैमिकल-रेल-ऑयल कंपनी शामिल

बाजार में गिरावट के इस दौर में भी कुछ सरकारी कंपनियों के शेयर खास चर्चा में हैं. जानकारों की नजर इन पर टिकी है और निवेशक भी इन्हें वॉचलिस्ट में शामिल कर रहे हैं. जानिए कौन से हैं वो स्टॉक्स जो फिलहाल आकर्षक वैल्यूएशन पर मिल रहे हैं.

46% डिस्काउंट पर बिक रहे सरकारी रत्न Image Credit: Getty Images

PSU Stocks at discount: बाजार में कमजोरी का माहौल बना हुआ है. गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में खुले और धीरे-धीरे और नीचे फिसल गए, लेकिन निवेशकों को तब राहत मिली जब बाजार रिकवर होकर हरे निशान पर बंद हुआ. लेकिन इस उतार-चढ़ाव के बीच कुछ सरकारी कंपनियों के शेयर ऐसे हैं जो अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर से 46 फीसदी तक टूट चुके हैं. ये वही कंपनियां हैं जिनमें भारत सरकार की हिस्सेदारी है, और इनके फंडामेंटल अब भी मजबूत माने जाते हैं. अगर आप लंबी अवधि के निवेशक हैं, तो ये स्टॉक्स वॉचलिस्ट में रखने लायक हो सकते हैं.

  1. Rashtriya Chemicals & Fertilizers Limited (RCF)

RCF एक सरकारी कंपनी है जो फर्टिलाइजर और केमिकल प्रोडक्ट्स बनाती है. कंपनी की 75 फीसदी हिस्सेदारी भारत सरकार के पास है. वित्तीय वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 4 फीसदी घटकर 3730 करोड़ रुपये रहा, जबकि मुनाफा 24 फीसदी गिरकर 72 करोड़ रुपये पर आ गया.

  1. Indian Railway Finance Corporation Limited (IRFC)

IRFC भारतीय रेलवे की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा बनाई गई कंपनी है. Q1 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 2 फीसदी बढ़कर 6,915 करोड़ रुपये हुआ, जबकि मुनाफा 11 फीसदी बढ़कर 1,746 करोड़ रुपये रहा.

  1. Oil India Limited (OIL)

यह कंपनी क्रूड ऑयल, नेचुरल गैस और एलपीजी के उत्पादन में लगी हुई है. Q4 FY25 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 4 फीसदी घटकर 8,808 करोड़ रुपये रहा, जबकि मुनाफा 36 फीसदी गिरकर 1,497 करोड़ रुपये रह गया.

  1. Mangalore Refinery and Petrochemicals Limited (MRPL)

MRPL ओएनजीसी की सब्सिडियरी है जिसमें 71.63 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी कच्चे तेल को रिफाइन करने का काम करती है. Q1 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 25 फीसदी घटकर 17,356 करोड़ रुपये रह गया. इसके साथ ही कंपनी 271 करोड़ रुपये के घाटे में चली गई, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में 73 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

  1. ITI Limited

ITI लिमिटेड दूरसंचार उपकरण बनाने वाली सरकारी कंपनी है. कंपनी का राजस्व Q4 FY25 में सालाना आधार पर 74 फीसदी बढ़कर 1,045.7 करोड़ रुपये पहुंच गया. घाटा भी काफी घटकर 4.4 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल 98 फीसदी ज्यादा था.

यह भी पढ़ें: अडानी की इस कंपनी ने जीता बड़ा सरकारी टेंडर, मल्टीबैगर स्टॉक में फिर दिखी तेजी; स्प्लिट का भी ऐलान

वर्तमान में बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है और निवेशक असमंजस की स्थिति में हैं. लेकिन इस माहौल में कुछ सरकारी कंपनियों के शेयर अपने उच्चतम स्तर से काफी नीचे चल रहे हैं. इनमें से कई कंपनियां मजबूत बैलेंस शीट और सरकारी सपोर्ट के कारण लॉन्ग टर्म के लिए आकर्षक निवेश विकल्प हो सकती हैं. हालांकि, निवेश से पहले कंपनी के मौजूदा वित्तीय प्रदर्शन और भविष्य की संभावनाओं पर गौर जरूर करें.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.