रिकॉर्ड डेट का ऐलान होते ही गोली की रफ्तार से भागे BSE के शेयर, 2 पर 1 बोनस शेयर करेगी जारी

BSE के शेयरों में 13 मई को जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली. शेयरों में ये उछाल बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट के ऐलान के बाद देखने को मिली है. तो क्या है रिकॉर्ड डेट, किन लोगों को मिलेगा फायदा और कितने बढ़े शेयर के भाव यहां चेक करें पूरी डिटेल.

BSE के शेयरों में आई जबरदस्‍त तेजी Image Credit: Getty Images

BSE Share Price: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार सुबह से ही तेजी देखने को मिली. इसमें आए उछाल के चलते इसने नया ऑल टाइम हाई का स्तर छू लिया है. शेयरों में यह तेजी कंपनी की ओर से बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड तारीख की घोषणा के बाद आई. BSE के शेयर आज 4 फीसदी से ज्‍यादा बढ़कर 7,265 रुपये पर पहुंच गए. दोपहर 12:54 बजे शेयर 7231 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.

2 के बदलेगा 1 बोनस शेयर मिलेगा फ्री

BSE ने 9 मई 2025 को NSE को बताया था कि शेयरधारकों को 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दी गई है. इसका मतलब है कि प्रत्येक शेयरधारकों को मौजूदा 2 शेयरों के बदले 1 बोनस शेयर फ्री में मिलेगा. कंपनी ने बोनस शेयरों के रिकॉर्ड डेट 23 मई तय की है.

किसे मिलेगा फायदा?

कंपनी ने रिकॉर्ड तिथि निर्धारित की है, जिसके आधार पर शेयरधारकों की बोनस शेयरों के लिए पात्रता तय होगी. T+1 सेटलमेंट सिस्‍टम के अनुसार, बोनस शेयरों का लाभ उठाने के लिए निवेशकों को रिकॉर्ड तारीख से कम से कम एक दिन पहले BSE के शेयर खरीदने होंगे, जिससे उनका नाम पात्र शेयरधारकों की सूची में शामिल हो.

कैसा रहा BSE शेयरों का प्रदर्शन?

BSE के शेयरों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं. पिछले एक महीने में शेयर 20% से अधिक चढ़ा है, जबकि 2025 में अब तक यह 31% से ज्यादा की वृद्धि दर्ज कर चुका है. एक साल में BSE का शेयर 175% से अधिक उछला है, और पिछले पांच सालों में इसने 4,920% की बंपर वृद्धि दी है, जिसने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रिटर्न सुनिश्चित किया है.

Latest Stories