BSE के शेयर ने बनाया रिकॉर्ड, हुआ 7,000 के पार, जानें और कितनी कराएगा कमाई

एशिया के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंजों में से एक, बीएसई लिमिटेड के शेयरों ने सोमवार, 12 मई को इंट्राडे ट्रेड में 7.2% की शानदार उछाल दर्ज की. भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनावपूर्ण महौल के बाद दोनों देशों में शांति समझौते ने बाजार में उत्साह ला दिया. इस भू-राजनीतिक तनाव के कम होने से भारतीय शेयर बाजार में दोबारा तेजी देखने को मिली.

बीएसई का शेयर सत्र की शुरुआत में ही गैप-अप के साथ खुला और लगातार बढ़त बनाते हुए पहली बार ₹7,000 के स्तर को पार कर गया. इसने ₹7,047 प्रति शेयर का नया सर्वकालिक उच्च स्तर छुआ. आज की जोरदार रैली के साथ, बीएसई का शेयर मूल्य मार्च के निचले स्तर ₹3,682 से 91.4% की शानदार वृद्धि दर्ज कर चुका है. इस तेज रिकवरी ने कंपनी का बाजार पूंजीकरण ₹1 लाख करोड़ के करीब पहुंचा दिया. यह रैली दलाल स्ट्रीट पर मजबूत खरीदारी के माहौल को दर्शाती है, तो आगे कैसा रहेगा इसका प्रदर्शन, क्‍या है अनुमान वीडियो में करें चेक.