निफ्टी के इन 3 शेयरों में चल रहा बंपर डिस्काउंट, रखें रडार पर
आज आपको निफ्टी-50 में शामिल ऐसे शेयरों के बारे में बताएंगे जिसमें बंपर डिस्काउंट चल रहा है. आइए आपको इन 3 शेयरों के बारे में बताते हैं.

बाजार में भारी बिकवाली देखी जा रही है. बिकवाली सभी सेक्टर में हो रही है. अच्छे-अच्छे शेयरों का हाल बुरा हो गया है. लेकिन इन बड़ी गिरावट में मुनाफे का मौका बनाया जा सकता है. अगर फंडामेंटली मजबूत शेयरों पर इस गिरावट में दांव लगाएं तो बड़ा मुनाफा आसानी से बनाया जा सकता है. आज आपको NIFTY 50 में शामिल ऐसे शेयरों के बारे में बताएंगे जिसमें बंपर डिस्काउंट चल रहा है. आइए आपको इन 3 शेयरों के बारे में बताते हैं.
Bajaj Auto Ltd : एक महीने में 17 फीसदी टूटा
बजाज ऑटो के शेयरों का भाव फिलहाल ( खबर लिखने वक्त तक ) 9,482.95 रुपये है. इस शेयर में बीते कुछ दिनों में गिरावट देखी गई है. शेयर बीते 1 महीने में 17 फीसदी टूटता दिखा है. वहीं एक हफ्ते में 3 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. हालांकि इसने 1 साल में 71 फीसदी का मुनाफा दिया है और लंबी अवधि जैसे 5 साल में 192 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका 52 वीक रेंज 5,461 रुपये और 12,774 रुपये का हाई लगाया था.
Coal India Ltd : एक महीने में 17 फीसदी की गिरावट
Coal India एक सरकारी कंपनी है. जिसके शेयरों का भाव 409 रुपये है. इसके शेयर बीते 1 महीने में 17 फीसदी से ज्यादा लुढ़के हैं. वहीं 1 हफ्ते में 5 फीसदी टूटा है. हालांकि एक साल में 14 फीसदी मजबूत हुआ है और 5 साल में 101 फीसदी का शानदार मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है. एक साल में के रेंज में 328.85 रुपये का लो और 543.55 का हाई लगाया था.
Hero MotoCorp Ltd : बीते 1 महीने में 16 फीसदी लुढ़का
कंपनी के शेयर फिलहाल ( खबर लिखने वक्त तक ) NSE पर 4,604 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. शेयर ने बीते 1 महीने में 16 फीसदी से ज्यादा का निगेटिव रिटर्न दिया है. हालांकि शेयर ने बीते 1 साल में 46 फीसदी का मुनाफा दिया है. वहीं साल में इसने 77 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. शेयर ने बीते एक साल में 3,130.10 रुपये का लो और 6,246.25 रुपये का हाई बनाया था.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories

इस PSU डिफेंस कंपनी में दिखेगी 15% तेजी, 52वीक हाई की ओर बढ़ेगा भाव; SBI Securities ने दी खरीदने की सलाह

अडानी ग्रुप की ये कंपनी करेगी ₹4,081 करोड़ निवेश, केदारनाथ धाम में रोपवे बनाने के लिए मिला LoA, स्टॉक पर रखें नजर

US बदलेगा ये कानून और पलटेगी 3 फार्मा स्टॉक की किस्मत, बरसेगा तगड़ा मुनाफा; 80 देशों तक है कंपनियों का बिजनेस
