Kalyan Jewellers समेत इन 6 चर्चित शेयरों में क्या हो स्ट्रैटेजी, कहीं रैली तो कहीं भारी गिरावट; जानें एक्सपर्ट राय

शेयर बाजार में तिमाही नतीजे हमेशा साफ संकेत नहीं देते. कहीं शानदार नतीजों पर शेयर फिसलते हैं, तो कहीं कमजोर आंकड़ों के बावजूद तेजी दिखती है. ब्रोकर रेटिंग, चार्ट पैटर्न और निवेशकों की भावनाएं मिलकर चाल बदल देती हैं. हालिया नतीजों के बाद कई स्टॉक्स में यही उलटफेर देखने को मिला है.

Buzzing Stocks Image Credit: Canva/AI

Buzzing Stocks: शेयर बाजार में कभी-कभी ऐसा होता है कि अच्छे नतीजे आने पर भी शेयर गिर जाता है, और कभी खराब नतीजों के बावजूद ऊपर चढ़ता है. ऐसा लगता है जैसे बाजार अपनी ही मर्जी से चल रहा हो! लेकिन असल में ब्रोकरों की राय, चार्ट के पैटर्न और निवेशकों की भावनाएं सब मिलकर खेल बदल देती हैं. हाल ही में कई स्टॉक्स में ऐसे ही उतार-चढ़ाव देखने को मिला, जहां तिमाही नतीजे आए और शेयरों ने उल्टा-सीधा रिएक्शन दिया. अगर आप भी निवेश करते हैं या बाजार पर नजर रखते हैं, तो ये अपडेट आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता है क्योंकि ये बताता है कि किन स्टॉक्स में मौका बन रहा है और किनमें सावधानी बरतनी चाहिए.

Credit Access Grameen

क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण के शेयरों में मजबूत उछाल देखा गया है. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में इसके शेयर 7 फीसदी तक उछले. तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा ढाई गुना बढ़कर 252 करोड़ रुपये हो गया. HSBC और CLSA जैसे बड़े ब्रोकरों ने रेटिंग अपग्रेड की और खरीदने की सलाह दी. HSBC ने 1630 रुपये और CLSA ने 1450 रुपये का टारगेट दिया. एसेट क्वालिटी में सुधार और नए ऐलान की उम्मीद से ब्रोकर पॉजिटिव हैं. लक्ष्‍मीश्री इन्‍वेस्‍टमेंट एंड सिक्‍योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड में हेड ऑफ रिसर्च अंसुल जैन के अनुसार, चार्ट में किकर पैटर्न बना है, जो 1650-1700 तक जा सकता है. बीते पांच साल में इसने 82 फीसदी से अधिक की रिटर्न दी है.

Vikram Solar

विक्रम सोलर के नतीजे शानदार रहे, जहां मुनाफा साढ़े पांच गुना बढ़कर 98 करोड़ रुपये हो गया. ऑपरेटिंग प्रॉफिट में ढाई गुना बढ़त और मार्जिन 10% बढ़कर 18.5% पर पहुंचे. 10 बजे तक इसके शेयर में 5.38 फीसदी से अधिक की तेजी आई. हालांकि एक सप्ताह में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. ऑर्डर बुक में 4% की कमी आई है. IPO के बाद शेयर में लगातार बिकवाली है और ऑल-टाइम लो पर पहुंचा. अंसुल जैन के अनुसार, 220-225 तक बाउंस बैक की उम्मीद, लेकिन लंबे समय में चुनौतियां बनी हुई हैं.

Shoppers Stop

शॉपर्स स्टॉप के नतीजे पिछले दो-तीन तिमाहियों से कमजोर हैं. तीसरी तिमाही में मुनाफा 69% गिरकर 16 करोड़ रुपये रह गया. रेवेन्यू में सिर्फ 2.5% बढ़त, लेकिन ऑपरेटिंग प्रॉफिट 11% गिरा और मार्जिन 15.5% से नीचे. कंज्यूमर फेसिंग कंपनियों में प्रेशर दिख रहा है. सात तिमाही पहले 697 पर बाइंग क्लाइमेक्स हुआ था, जिसका टारगेट 396 और 302 था. आज शेयर 1.5 फीसदी की गिरावट के बाद 336 रुपये पर कारोबार कर रहा है. अंसुल जैन ने निकलने की सलाह दी है, क्योंकि आगे और गिरावट की आशंका बनी हुई है.

Persistent Systems

मिड-कैप आईटी कंपनी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के नतीजे मिलजुले रहे. मुनाफा 439 करोड़ रुपये आया, जो बाजार की उम्मीद से कम. रेवेन्यू में 5.5% बढ़त अच्छी रही, लेकिन एबिट 7% गिरकर 542 करोड़ पर आया. मार्जिन 14.4% पर गिरे, जबकि उम्मीद 15.5% की थी. लेबर कोड के चलते तिमाही के दौरान 89 करोड़ का असर दिखा. अंशुल जैन के अनुसार अगर 6575 रुपये के ऊपर ब्रेकआउट होता है तो 9000 तक टारगेट है.

Kalyan Jewellers

कल्याण ज्वेलर्स में 7 जनवरी से गिरावट जारी है. 520.75 से गिरकर 389.10 तक पहुंचा, जो नया 52-वीक लो है. 8 दिनों में 25% से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है. 630 रुपये के स्तर पर बंपर खरीदारी हुई थी. गोल्ड प्राइसेज के असर से कंसोलिडेशन था, लेकिन अब ब्रेकडाउन. 334 टेस्ट होगा और अगर टूटा तो 201 तक गिर सकता है. इसी सेक्टर की अन्य कंपनियां जैसे Senco और Tejas Networks में भी ऐसी गिरावट देखी गई. बाइंग क्लाइमेक्स वाले स्टॉक्स से सावधानी बरतने की सलाह.

Tata Chemicals

टाटा केमिकल्स में गिरावट का ट्रेंड है. 900-973 की रेंज टूटने के बाद 700 तक पहुंचा, जो नया 52-वीक लो. 6 महीने में 25% गिरा. बुधवार को 783 से 700 तक पहुंच गया जो 10% गिरावट का संकेत है. गुरुवार को इसके शेयर में 4 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली जिसके बाद शेयर के भाव 723 रुपये को पार कर गया. अंशुल जैन के अनुसार, अगर ये 750 के ऊपर गया तो 900-975 तक जा सकता है, लेकिन इसमें अभी दो हफ्ते तक इंतजार करना होगा. दो हफ्ते इंतजार करें, क्योंकि ब्रेकडाउन कंफर्म नहीं. बुलिश सिग्नल का इंतजार, खरीदारी अभी रिस्की.