बाजार में रैली, सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी 25300 के ऊपर, तिमाही नतीजों के बाद ETERNAL बना हीरो
शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 602 अंक या 0.73. की तेजी के साथ 82,511 के स्तर पर कारोबार करता दिखा, वहीं निफ्टी 163 अंक या 0.65. चढ़कर 25,321 के स्तर पर पहुंच गया. सेक्टोरल इंडेक्स में सभी इंडेक्स हरे निशान में कामकाज कर रहे थे. ब्रॉडर मार्केट में भी खरीदारी देखने को मिली. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 1.21. की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8. मजबूत नजर आया.
Stock Market Opening Bell: गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद बाजार को सहारा मिला, जिसमें उन्होंने कहा कि 1 फरवरी को यूरोपीय संघ (EU) देशों पर टैरिफ नहीं लगाया जाएगा और NATO के साथ ग्रीनलैंड को लेकर भविष्य के समझौते का एक ढांचा तय हुआ है. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 602 अंक या 0.73. की तेजी के साथ 82,511 के स्तर पर कारोबार करता दिखा, वहीं निफ्टी 163 अंक या 0.65. चढ़कर 25,321 के स्तर पर पहुंच गया. सेक्टोरल इंडेक्स में सभी इंडेक्स हरे निशान में कामकाज कर रहे थे.
ETERNAL में तेजी
शुरुआती कारोबार में ETERNAL में शानदार तेजी देखने को मिली. ये तेजी तिमाही नतीजों के बाद देखने को मिली है. इस दौरान शेयर 297.75 रुपये पर आ गया. इस शेयर को लेकर ब्रोकरेज भी काफी बुलिश साउंड कर रहे हैं….जानिए कितना है लेटेस्ट टारगेट–तिमाही नतीजों के बाद Eternal पर ब्रोकरेज बुलिश, बोला-खरीदो; ₹283 का शेयर जाएगा 400 पार!
ब्रॉडर मार्केट का हाल
ब्रॉडर मार्केट में भी खरीदारी देखने को मिली. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 1.21. की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8. मजबूत नजर आया.
रुपये की चाल
गुरुवार को भारतीय रुपया भी मजबूती के साथ खुला. डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की तेजी के साथ 91.55 प्रति डॉलर पर खुला, जबकि पिछला बंद स्तर 91.70 था.
सेक्टोरल अपडेट
बाजार खुलते ही NSE के सेक्टोरल इंडेक्स में भी मिलाजुला लेकिन पॉजिटिव रुझान देखने को मिला, सभी सेक्टर्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे.
निफ्टी के टॉप गेनर
सेक्टोरल इंडेक्स का हाल
गिफ्ट निफ्टी में रैली ( 9:08 AM तक )
- गिफ्ट निफ्टी में 151 अंकों की तेजी देखने को मिली थी.
- जापान के निक्केई में 947 अंकों की तेजी देखने को मिली.
- हैंग सेंग में करीब 30 अंकों की गिरावट देखने को मिली.
- सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.36 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
- ताइवान के बाजार में 553 अंकों की तेजी रही.
- कोरियाई बाजार कॉस्पी में 1.67 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
बुधवार को कैसा रहा था बाजार?
शेयर बाजार में कल, यानी 21 जनवरी को कमजोरी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 270 अंकों की गिरावट के साथ 81,909 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 75 अंक फिसलकर 25,157 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं बैंकिंग शेयरों में आज सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली थी.
इसे भी पढ़ें- इस छोटी कंपनी पर आया बड़ा अपडेट! भारी डिस्काउंट पर स्टॉक, भाव 5 रुपये से कम
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.