Silver ETF में भयंकर गिरावट, 40 मिनट में 20 फीसदी टूटे भाव, क्या मल्टीबैगर रैली पर लगा ब्रेक?

मजे की बात यह रही कि बिकवाली का दबाव ज्यादातर ETF मार्केट तक ही सीमित रहा. फिजिकल सिल्वर, इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट और घरेलू MCX फ्यूचर्स में गिरावट कम रही. ट्रंप के बयान के बाद बाजार में रैली तो शानदार आई लेकिन निवेशकों ने सिल्वर ETF में रिकॉर्ड स्तरों से मुनाफावसूली शुरू कर दी. इसके चलते गोल्ड और सिल्वर दोनों में दबाव देखने को मिला.

सिल्वर ETF में गिरावट Image Credit: canva

Silver ETF Crased: 22 जनवरी को शुरुआती कारोबार में भारतीय बाजार में शानदार रैली देखने को मिली. इस दौरान चांदी से जुड़े ETF में गुरुवार को जोरदार बिकवाली देखने को मिली और कई फंडों की कीमतें करीब 20 फीसदी तक टूट गईं. ये गिरावट महज 40 मिनट में आई. हालांकि, बाद में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से ग्रीनलैंड को लेकर सैन्य कार्रवाई से इनकार और यूरोप पर नए टैरिफ न लगाने के संकेत के बाद जियोपॉलिटिकल तनाव कुछ कम हुआ, जिसका असर सीधे कीमती धातुओं के बाजार पर पड़ा. Nippon India Silver ETF, ICICI Prudential Silver ETF और Kotak Silver ETF सुबह के कारोबार में 19 से 20 फीसदी तक टूट गए. इन ETF में जो ऊंचा प्रीमियम बना हुआ था, वह अचानक खत्म हो गया. अब सवाल ये है कि रातों रात ऐसा क्या हुआ लगातार रैली कर रहे सिल्वर ETF पर ब्रेक लग गया.

ETF में भारी गिरावट

मजे की बात यह रही कि बिकवाली का दबाव ज्यादातर ETF मार्केट तक ही सीमित रहा. फिजिकल सिल्वर, इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट और घरेलू MCX फ्यूचर्स में गिरावट कम रही. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट सिल्वर करीब 92.27 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा, जबकि कुछ दिन पहले ही यह 95.87 डॉलर के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था. वहीं MCX पर मार्च सिल्वर फ्यूचर्स में सुबह करीब 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई…….Gold and Silver Rate Today: सोने की तेजी पर ब्रेक, मुनाफावसूली हावी, ट्रंप की नरमी से भी लुढ़की कीमतें, चांदी चमकी

रिकॉर्ड हाई से मुनाफावसूली का दबाव

ट्रंप के बयान के बाद बाजार में रैली तो शानदार आई लेकिन निवेशकों ने सिल्वर ETF में रिकॉर्ड स्तरों से मुनाफावसूली शुरू कर दी. इसके चलते गोल्ड और सिल्वर दोनों में दबाव देखने को मिला.

सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल क्या कहते हैं

इंटरनेशनल मार्केट में सिल्वर के लिए 84 डॉलर प्रति औंस के आसपास मजबूत सपोर्ट माना जा रहा है, जबकि ऊपर की तरफ 94.60 से 96.80 डॉलर का जोन रेजिस्टेंस के तौर पर देखा जा रहा है. MCX पर सिल्वर के लिए 3,14,000 से 3,06,000 रुपये का लेवल सपोर्ट माना जा रहा है, जबकि ऊपर की तरफ 3,24,000 से 3,28,000 रुपये के बीच रेजिस्टेंस आ सकती है.

इसे भी पढ़ें- तिमाही नतीजों के बाद Eternal पर ब्रोकरेज बुलिश, बोला-खरीदो; ₹283 का शेयर जाएगा 400 पार!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.