इस छोटी कंपनी पर आया बड़ा अपडेट! भारी डिस्काउंट पर स्टॉक, भाव 5 रुपये से कम
शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर 1.60 रुपये से करीब 43.13 प्रतिशत ऊपर है. हालांकि 21 जनवरी के कारोबार में शेयर दबाव में दिखा और करीब 3.95 प्रतिशत गिरकर 2.19 रुपये पर ट्रेड करता नजर आया. बीते एक हफ्ते में शेयर करीब 4.37 प्रतिशत टूटा है. वहीं पिछले तीन महीनों में इसमें 18.59 प्रतिशत की गिरावट आई है और एक साल में शेयर करीब 25.76 प्रतिशत कमजोर हुआ है.
Mega Corporation Limited ने राजस्थान सरकार की कंपनी Rajasthan Financial Services Delivery Limited के साथ एक अहम डिजिटल लेंडिंग पार्टनरशिप की है. इस समझौते के तहत राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को Earned Salary Access और Earned Pension Access की सुविधा दी जाएगी. इस मॉडल में Mega Corporation एक रेगुलेटेड लेंडर की भूमिका निभाएगी और पात्र कर्मचारियों व पेंशनर्स को शॉर्ट टर्म और मीडियम टर्म लोन मुहैया कराएगी. कंपनी के शेयर अपने 52-वीक हाई से 36 फीसदी नीचे कामकाज कर रहे हैं.
Mega Corporation के लिए क्यों अहम है यह डील
Mega Corporation के लिए यह करार डिजिटल लेंडिंग बिजनेस को तेजी से बढ़ाने का बड़ा मौका माना जा रहा है. सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स जैसी स्थिर इनकम प्रोफाइल वाले कस्टमर बेस तक पहुंच मिलने से कंपनी के पोर्टफोलियो की क्वालिटी बेहतर होने की उम्मीद है. सैलरी लिंक्ड रिकवरी मॉडल से क्रेडिट रिस्क भी कम रहेगा. साथ ही सरकार से जुड़ी इस व्यवस्था के जरिए कंपनी की ट्रांसपेरेंसी और कंप्लायंस इमेज मजबूत होगी और आगे दूसरे राज्यों या सरकारी प्रोग्राम्स में भी ऐसे मॉडल को दोहराने का रास्ता खुलेगा.
कंपनी के बारे में
Mega Corporation Limited की स्थापना साल 1985 में हुई थी. यह कंपनी BSE में लिस्टेड है. यह एक मल्टी बिजनेस NBFC है, जो अपने रिटेल लेंडिंग ब्रांड Lendingo के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल लिथियम बैटरी फाइनेंसिंग, ग्रीन फंडिंग, पर्सनल लोन और बिजनेस लोन जैसे सेगमेंट में काम करती है. फाइनेंशियल सर्विस के अलावा कंपनी एविएशन और ट्रैवल सेक्टर में भी मौजूद है. इसकी सब्सिडियरी Mega Cabs ब्रांड के तहत एयरक्राफ्ट चार्टर और रेडियो टैक्सी सर्विस दी जाती है.
शेयर का हाल
Mega Corporation का मार्केट कैप करीब 40 करोड़ रुपये से ज्यादा है. शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर 1.60 रुपये से करीब 43.13 प्रतिशत ऊपर है. हालांकि 21 जनवरी के कारोबार में शेयर दबाव में दिखा और करीब 3.95 प्रतिशत गिरकर 2.19 रुपये पर ट्रेड करता नजर आया. बीते एक हफ्ते में शेयर करीब 4.37 प्रतिशत टूटा है. वहीं पिछले तीन महीनों में इसमें 18.59 प्रतिशत की गिरावट आई है और एक साल में शेयर करीब 25.76 प्रतिशत कमजोर हुआ है.
इसे भी पढ़ें- सस्ते में मिल रहे ये 3 शेयर! PE रेशियो इंडस्ट्री एवरेज से कम, भाव ₹100 से कम, रडार पर रखें स्टॉक्स
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
बाजार में रैली, सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी 25300 के ऊपर, तिमाही नतीजों के बाद ETERNAL बना हीरो
तिमाही नतीजों के बाद Eternal पर ब्रोकरेज बुलिश, बोला-खरीदो; ₹283 का शेयर जाएगा 400 पार!
गिरावट के दौर में भी ऑटो पार्ट्स बनाने वाली इन तीन कंपनियों पर नहीं है असर, 5 साल में 672% तक रिटर्न
