गिरावट के दौर में भी ऑटो पार्ट्स बनाने वाली इन तीन कंपनियों पर नहीं है असर, 5 साल में 672% तक रिटर्न
पिछले एक सप्ताह से शेयर बाजार में लगातार गिरावट का दौर जारी है. आर्थिक अनिश्चितता और वैश्विक दबाव के कारण निवेशक सतर्क हो गए हैं. ऐसे में ऑटो एंसिलरी सेक्टर की कंपनियां भी प्रभावित हुई हैं. इस रिपोर्ट में SAR ऑटो प्रोडक्ट्स, इंडिया रेडिएटर्स और ऑटो पिन्स इंडिया के शेयरों के हालिया प्रदर्शन, मजबूत फंडामेंटल्स, 3-5 साल के रिटर्न और विदेशी निवेशकों की खरीदारी पर एक नजर डालते हैं.
Auto Anciliary Stocks: पिछले एक हफ्ते से शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखी जा रही है. आर्थिक अनिश्चितताओं और वैश्विक दबावों के कारण निवेशक सतर्क हैं. ऐसे में ऑटो एंसिलरी सेक्टर की कंपनियां भी प्रभावित हो रही हैं. हम बात कर रहे हैं Auto Anciliary Stocks SAR, India Radiator और Auto Pins India के शेयरों की. इन कंपनियों के प्रदर्शन, फंडामेंटल्स और विदेशी निवेशकों की रुचि पर नजर डालते हैं.
SAR Auto Products
SAR ऑटो प्रोडक्ट्स का शेयर हाल ही में 1,937.80 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जो बाजार की गिरावट में थोड़ा दबाव महसूस कर रहा है. पिछले एक सप्ताह में इसके शेयर में 1.6 फीसदी से अधिक की तेजी आई है. कंपनी के बुनियादी आंकड़े देखें तो पीई रेशियो 15,000 है, आरओई 0.34% और मार्केट कैप 929 करोड़ रुपये है. पिछले 3 सालों में शेयर ने 142% तक रिटर्न दिया है, जबकि 5 सालों में इसने 672% तक रिटर्न दिया है, जो लंबी अवधि में अच्छा प्रदर्शन दिखाता है.
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) की होल्डिंग इस कंपनी में 0% है. दिसंबर 2025 की तिमाही में इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है और सितंबर 2025 से ही यह शून्य बनी हुई है. विदेशी निवेशकों ने हाल में कोई खरीदारी या बिकवाली नहीं की है, जो कंपनी में उनकी कम रुचि दर्शाता है.
India Radiator
इंडिया रेडिएटर्स का शेयर फिलहाल 13.07 रुपये पर है, जो बाजार की गिरावट के बीच स्थिर लेकिन चुनौतीपूर्ण स्थिति में है. कंपनी के बुनियादी आंकड़ों में पीई रेशियो -0.76 है, जो घाटे को दिखाता है, जबकि आरओई 110.10% मजबूत है और मार्केट कैप सिर्फ 1.18 करोड़ रुपये है. पिछले 3 साल में इसने 256 फीसदी तक रिटर्न दिया है. वहीं 5 सालों में 444 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है.
एफआईआई की होल्डिंग कंपनी में 5.11% है, जो दिसंबर 2025 की तिमाही में सितंबर से कोई बदलाव नहीं हुआ.
Auto Pins India
ऑटो पिन्स इंडिया का शेयर 180.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो पिछले हफ्ते में 15% ऊपर चढ़ा है, लेकिन कुल मिलाकर बाजार की गिरावट का इस पर कम प्रभाव पड़ा है. फंडामेंटल्स बातों में पीई रेशियो 390.57, आरओई 2.90% और मार्केट कैप 98 करोड़ रुपये है. 3 सालों में रिटर्न 140% रहा है, जबकि 5 सालों में यह 367% का शानदार रहा है, जो मजबूत वृद्धि दिखाता है.
एफआईआई होल्डिंग यहां 0% है और दिसंबर 2025 में सितंबर से कोई बदलाव नहीं हुआ है. विदेशी निवेशकों ने हाल में कोई शेयर खरीदे या बेचे नहीं हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
बाजार में रैली, सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी 25300 के ऊपर, तिमाही नतीजों के बाद ETERNAL बना हीरो
तिमाही नतीजों के बाद Eternal पर ब्रोकरेज बुलिश, बोला-खरीदो; ₹283 का शेयर जाएगा 400 पार!
Axis Mutual Fund का मीशो समेत इन 3 स्टॉक्स में दांव, ₹329 करोड़ लगाकर खरीदे शेयर, घाटे से मुनाफे में आई ये कंपनियां
