जोर-शोर से आया था इस कंपनी का IPO, मात्र 2 दिन में 35 फीसदी टूटे शेयर; इश्यू प्राइस से 50 प्रतिशत नीचे फिसले
Carraro India के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. पिछले कारोबार में यह 35 फीसदी तक टूट चुका है. लेकिन ऐसा क्या हो रहा है कि यह शेयर लगातार गिर रहा है. इसका एक कारण कमजोर तिमाही नतीजों और गियर बिजनेस में गिरावट है.

ऑटो एंसिलरी कंपनी Carraro India के शेयर सोमवार को 19% गिरकर ₹352.85 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. यह गिरावट कंपनी के कमजोर तिमाही नतीजों के कारण आई है. हालांकि मंगलवार को शेयर में 3% की तेजी रही. पिछले दो ट्रेडिंग सेशन्स में कंपनी के शेयर 35% तक गिर चुके हैं. Carraro India के शेयर ₹704 के इशू प्राइस से 50% नीचे ट्रेड कर रहा है.
शेयर बाजार में गिरावट का ट्रेंड
सोमवार दोपहर 2:28 बजे, Carraro India का शेयर ₹360.30 पर ट्रेड कर रहा था, जो 17% की गिरावट थी. BSE सेंसेक्स में इस दौरान 0.88% की गिरावट देखी गई. कंपनी के शेयरों का ट्रेडिंग वॉल्यूम 10 गुना बढ़ गया. NSE और BSE पर मिलाकर 21 लाख इक्विटी शेयरों की खरीद-फरोख्त हुई है.
Carraro India: कंपनी की प्रोफाइल
Carraro India एक टेक्नोलॉजी-ड्रिवन कंपनी है, जो ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्यूफैक्चरिंग (OEMs) के लिए एक्सल, ट्रांसमिशन सिस्टम, गियर और अन्य कंपोनेंट्स बनाती है. यह Carraro Group का हिस्सा है, जो मुख्य रूप से कृषि और कंस्ट्रक्शन उपकरणों के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम डिजाइन और निर्माण करता है. कंपनी टियर-1 सप्लायर के रूप में काम करती है और उसके पास इन-हाउस प्रोडक्ट डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग की सुविधा है.
Q3FY25: कमजोर तिमाही नतीजे
Carraro India ने दिसंबर 2024 तिमाही (Q3FY25) में 24% साल-दर-साल (YoY) गिरावट के साथ ₹14.8 करोड़ का नेट प्रॉफिट (PAT) दर्ज किया है. कुल इनकम ₹452.8 करोड़ रही जो YoY आधार पर 3% की वृद्धि है. Q3FY24 में कुल इनकम ₹439.7 करोड़ है. EBITDA मार्जिन 9.8% (Q3FY24) से घटकर 8.1% (Q3FY25) हो गया है. मार्जिन में भी गिरावट है.
गियर बिजनेस और एक्सपोर्ट में गिरावट
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, गियर बिजनेस में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में बिक्री में हल्की गिरावट रही. भविष्य में कोई बड़ी वृद्धि की संभावना नहीं है. डोमेस्टिक मार्केट मजबूत, लेकिन भारतीय OEMs के माध्यम से किए गए एक्सपोर्ट कमजोर रहे. एक्सपोर्ट कारोबार में सुधार होने में समय लगेगा.
बड़े ग्राहकों पर निर्भरता और रिस्क
Carraro India की इनकम का बड़ा हिस्सा कुछ मुख्य ग्राहकों से आता है. रिपोर्ट के मुताबिक, H1FY25 में 69.55% इनकम टॉप 5 ग्राहकों से, 87.88% इनकम टॉप 10 ग्राहकों से. FY24 में 69.37% इनकम टॉप 5 ग्राहकों से, 85.39% इनकम टॉप 10 ग्राहकों से हुई. अगर कंपनी अपने प्रमुख ग्राहकों को बनाए रखने में असफल रहती है या नए ग्राहक नहीं जोड़ पाती, तो यह बिजनेस और फाइनेंशियल प्रदर्शन को नुकसान पहुंचा सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, SBI सिक्यॉरिटीज ने अपने IPO नोट में कहा था कि कृषि ट्रैक्टर व्यवसाय मौसमी होता है और कुछ तिमाहियों में बिक्री में गिरावट से वित्तीय प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है.
Latest Stories

1 रुपये से सस्ता शेयर करा रहा कमाई, 4.30 करोड़ के OTS समझौते से चमका, चार दिनों से अपर सर्किट

Aditya Infotech ने मचाई धूम, 51% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ शेयर; BSE पर 1018 तो NSE पर 1015 रुपये पर लिस्टिंग

इस डिफेंस कंपनी की जर्मनी के साथ बड़ी डील, बना चुकी है 110 से ज्यादा वारशिप, 5 साल में दिया 1100 % रिटर्न
