इस इंफ्रा कंपनी को महाराष्ट्र में मिला ₹712 करोड़ का सोलर प्रोजेक्ट से जुड़ा काम, मंडे को शेयरों में दिखेगी हलचल!

इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की दिग्गज कंपनी को MSEDCL से 190 मेगावाट (AC) क्षमता वाले सोलर फोटोवोल्टाइक पावर प्रोजेक्ट्स का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री सौर कृषी वाहिनी योजना (MSKVY) 2.0 के तहत महाराष्ट्र के चार जिलों में स्थापित किए जाएंगे. इस ऑर्डर अपडेट के बाद सोमवार, 6 अक्टूबर को कंपनी के शेयरों में हरकत दिख सकती है.

शेयर का भाव Image Credit: freepik

Ceigall India Order Share Price: इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी Ceigall India Ltd को महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) से एक बड़ा प्रोजेक्ट हासिल हुआ है. कंपनी को 190 मेगावाट (AC) क्षमता वाले सोलर फोटोवोल्टिक पावर प्रोजेक्ट्स विकसित करने का ऑर्डर मिला है. ये प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री सौर कृषी वाहिनी योजना (MSKVY) 2.0 के तहत स्थापित किए जाएंगे. कंपनी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की EPC लागत 712.16 करोड़ रुपये (GST सहित) आंकी गई है. इस खबर के बाद सोमवार, 6 अक्टूबर को सीगल इंडिया के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.

महाराष्ट्र के चार जिलों में होंगे प्रोजेक्ट

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को भेजी जानकारी में बताया कि यह प्रोजेक्ट महाराष्ट्र के चार अलग-अलग जिलों में स्थापित की जाएगी. सीगल इंडिया न केवल इन सोलर प्लांट्स का निर्माण करेगी, बल्कि इनके ऑपरेशन और मेंटेनेंस (O&M) की जिम्मेदारी भी उठाएगी. इसके साथ ही कंपनी MSEDCL के साथ 25 साल के पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) के तहत बिजली की सप्लाई भी सुनिश्चित करेगी.

फोटो क्रेडिट- @NSE

18 महीनों में पूरा होगा निर्माण कार्य

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह भी बताया कि इन प्रोजेक्ट्स को 18 महीनों के भीतर पूरा करना अहम है. इसके बाद अगले 25 सालों तक कंपनी लगातार बिजली आपूर्ति करेगी. सीगल इंडिया ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह ऑर्डर घरेलू यूनिट से मिला है और इसका किसी भी प्रकार के रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन से कोई संबंध नहीं है.

रिन्यूएबल एनर्जी की दिशा में बड़ा कदम

यह प्रोजेक्ट सीगल इंडिया के लिए रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. यह कंपनी को पारंपरिक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स से आगे बढ़कर ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशंस के क्षेत्र में भी मजबूत बनाएगा. वहीं, महाराष्ट्र सरकार की MSKVY 2.0 योजना किसानों को सस्ती और पर्यावरण के अनुकूल बिजली उपलब्ध कराने पर केंद्रित है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की स्थिति में सुधार होगा.

शेयरों का हाल

बीते शुक्रवार, 3 अक्टूबर को सीगल इंडिया लिमिटेड के शेयर एनएसई पर 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ 260.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. साल 2025 में अब तक कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन कमजोर रहा है. जनवरी से अब तक शेयरों में करीब 24.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. हालांकि, कंपनी को मिला यह नया प्रोजेक्ट निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत साबित हो सकता है. पिछले 1 साल में स्टॉक ने 33 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 4,541 करोड़ रुपये दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें- ‘सब्र का फल मीठा होता है’, इस कहावत पर सही बैठती हैं ये कंपनियां; 5 साल में 28000% तक का दिया ताबड़तोड़ रिटर्न

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.