₹900 करोड़ के ऑर्डर के बाद फोकस में आया 1200% रिटर्न दे चुका ये शेयर, US डेटा सेंटर डील ने भरी चाबी
इस कंपनी को अमेरिका की Tallgrass Integrated Logistics Solutions से करीब 900 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है. इस डील के जरिए कंपनी ने ग्लोबल हाइपरस्केल डेटा सेंटर सेगमेंट में एंट्री की है, जिससे उसकी इंटरनेशनल ग्रोथ और लॉन्ग टर्म ऑर्डर पाइपलाइन को बड़ा सपोर्ट मिलने की उम्मीद है.
CG Power and Industrial Bagged Order: इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स सेक्टर की प्रमुख कंपनी CG Power and Industrial Solutions के लिए साल की शुरुआत एक बड़ी उपलब्धि के साथ हुई है. कंपनी ने शनिवार, 17 जनवरी को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में बताया कि उसे अमेरिका की Tallgrass Integrated Logistics Solutions से करीब 900 करोड़ रुपये (लगभग 99.2 मिलियन डॉलर) का अहम ऑर्डर हासिल हुआ है. यह न केवल CG Power का अब तक का सबसे बड़ा सिंगल कॉन्ट्रैक्ट है, बल्कि इसके जरिए कंपनी ने तेजी से उभरते ग्लोबल डेटा सेंटर सेगमेंट में औपचारिक एंट्री भी कर ली है.
अमेरिका के हाइपर स्केल डेटा सेंटर के लिए सप्लाई होंगे ट्रांसफॉर्मर्स
यह ऑर्डर अमेरिका में बन रहे एक बड़े डेटा सेंटर प्रोजेक्ट से जुड़ा है, जहां CG Power पावर ट्रांसफॉर्मर्स की सप्लाई करेगी. कंपनी के अनुसार, इन ट्रांसफॉर्मर्स को खास तौर पर हाइपर स्केल डेटा सेंटर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया जाएगा. ऐसे डेटा सेंटर्स में लगातार 24×7 ऑपरेशन, हाई एफिशिएंसी और न्यूनतम डाउनटाइम बेहद जरूरी होता है, और इसी स्तर की टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन CG Power इस प्रोजेक्ट में देने जा रही है.
कंपनी ने साफ किया है कि यह डील डायरेक्ट एक्सपोर्ट के रूप में की गई है, जो CG Power की ग्लोबल सप्लाई क्षमताओं को और मजबूत बनाती है.
भारत में होगा निर्माण, 12 से 20 महीनों में डिलीवरी
इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत सभी ट्रांसफॉर्मर्स का डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और टेस्टिंग भारत में ही CG Power की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में किया जाएगा. कंपनी का अनुमान है कि पूरे ऑर्डर की डिलीवरी 12 से 20 महीनों के भीतर पूरी कर दी जाएगी. डिलीवरी की शर्तें FAS (Free Alongside Ship)- मुंबई पोर्ट पर आधारित होंगी और ये Incoterms 2020 के मानकों के अनुरूप होंगी. इससे यह साफ होता है कि कंपनी न केवल टेक्नोलॉजी बल्कि इंटरनेशनल ट्रेड कंप्लायंस के स्तर पर भी मजबूत स्थिति में है.
शेयर बाजार की नजरें अब आगे के ट्रेड पर
हालांकि, इस बड़ी डील की घोषणा से पहले शुक्रवार, 16 जनवरी को CG Power के शेयरों में कमजोरी देखने को मिली थी. स्टॉक 2.63 फीसदी गिरकर 561.70 रुपये पर बंद हुआ था. जनवरी महीने में अब तक कंपनी के शेयरों में 12 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. अब बाजार की नजरें सोमवार, 19 जनवरी को खुलने वाले ट्रेडिंग सेशन पर टिकी हैं, जहां निवेशक इस बड़े ऑर्डर के असर को शेयर की चाल में देखने की उम्मीद कर रहे हैं. साल भर में कंपनी ने निवेशकों को 13.65 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. हालांकि, लॉन्ग टर्म में स्टॉक ने दमदार तेजी दिखाई. 3 साल में स्टॉक का भाव 83 फीसदी और 5 साल में 1200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 88,485 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
मैनेजमेंट का भरोसा
CG Power के ग्लोबल CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर अमर कौल ने इस ऑर्डर को कंपनी के लिए एक “प्लैटफॉर्म विन” करार दिया है. उन्होंने कहा कि यह डील CG Power को तेजी से बढ़ रहे ग्लोबल डेटा सेंटर वर्टिकल में मजबूत पकड़ बनाने का अवसर देती है. उनके मुताबिक, यह ऑर्डर इस बात का प्रमाण है कि भारत से ही मिशन-क्रिटिकल और इंटरनेशनल बेंचमार्क वाली टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस सफलतापूर्वक डिलीवर की जा सकती हैं.
CG EDGE ऑपरेटिंग मॉडल बना चयन की बड़ी वजह
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए CG Power का चयन उसकी मजबूत इंजीनियरिंग क्षमताओं, एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और CG EDGE ऑपरेटिंग मॉडल के कारण हुआ है. CG EDGE मॉडल का मकसद स्ट्रैटेजी को बड़े पैमाने पर डिसिप्लिंड और कंसिस्टेंट एग्जीक्यूशन में बदलना है. यही मॉडल CG Power को ग्लोबल क्लाइंट्स के लिए भरोसेमंद पार्टनर बनाता है.
ये भी पढ़ें- हफ्ते भर में टॉप 10 कंपनियों ने गंवाए ₹75,549 करोड़, RIL-L&T सबसे ज्यादा टूटे; इन 3 स्टॉक्स ने संभाला मोर्चा
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.