Q3 नतीजों के बाद Systematix ने RIL के शेयर खरीदने की दी सलाह, जानें टारगेट प्राइस, क्यों बुलिश है ब्रोकरेज

रिटेल बिजनेस में कमजोरी के बावजूद Reliance Industries पर ब्रोकरेज का भरोसा कायम है. Systematix ने शेयर पर BUY रेटिंग बरकरार रखते हुए ₹1,700 का टारगेट प्राइस दिया है. मजबूत O2C और Jio कारोबार, न्यू एनर्जी प्रोजेक्ट्स और संभावित Jio IPO को लेकर ब्रोकरेज रिलायंस पर बुलिश है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर Image Credit: Canva & Getty image

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के दिसंबर तिमाही (Q3FY26) के नतीजे भले ही रिटेल बिजनेस के मोर्चे पर कमजोर रहे हों लेकिन इसके बावजूद ब्रोकरेज हाउस का भरोसा कंपनी पर बना हुआ है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म Systematix Institutional Equities ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज का मानना है कि रिटेल सेगमेंट की कमजोरी को O2C (ऑयल-टू-केमिकल्स) और डिजिटल सर्विसेज के मजबूत प्रदर्शन ने काफी हद तक संतुलित कर दिया है. आइए जानते हैं कि Systematix रिलायंस इंडस्ट्रीज को लेकर बुलिश क्यों है और इसका टारगेट प्राइस क्या तय किया है.

क्यों बुलिश है ब्रोकरेज

यह शेयर फिलहाल 1,458 रुपये पर ट्रेड कर रहा है और ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 1700 रुपये तय किया है. Q3FY26 में रिलायंस इंडस्ट्रीज का कंसोलिडेटेड EBITDA ₹46,000 करोड़ रहा, जो पिछले सात तिमाहियों में सबसे ऊंचा स्तर है. यह सालाना आधार पर 5.1% और तिमाही आधार पर 0.3% की बढ़त दर्शाता है. वहीं, कंपनी का शुद्ध मुनाफा ₹18,600 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 0.6% और तिमाही आधार पर 2.6% बढ़ा है. Systematix के अनुसार, यह प्रदर्शन इस बात का संकेत है कि रिलायंस का बिजनेस मॉडल विविध और मजबूत बना हुआ है.

Jio और O2C बिजनेस पर रुख सकारात्मक

ब्रोकरेज खासतौर पर Jio और O2C बिजनेस को लेकर सकारात्मक है. Jio का EBITDA ₹19,300 करोड़ रहा, जिसमें सालाना आधार पर 16% की मजबूत बढ़त दर्ज की गई. तिमाही के दौरान Jio ने 89 लाख नए सब्सक्राइबर जोड़े और कुल यूजर बेस बढ़कर 51.5 करोड़ पहुंच गया. ARPU ₹213.7 रहा जो अनुमान के अनुरूप है. 5G यूजर्स की संख्या 25.3 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है जिससे Jio की ग्रोथ स्टोरी को मजबूती मिलती है.

O2C सेगमेंट में भी ब्रोकरेज को मजबूती दिख रही है. बेहतर फ्यूल डिमांड और मिडिल डिस्टिलेट्स क्रैक के चलते इस सेगमेंट का EBITDA 14.6% YoY बढ़कर ₹16,500 करोड़ पहुंच गया. हालांकि, रिटेल बिजनेस में EBITDA मार्जिन घटकर 7.8% रह गया लेकिन Systematix का मानना है कि यह कमजोरी अस्थायी है और आगे चलकर रिटेल में सुधार देखने को मिलेगा.

न्यू एनर्जी बिजनेस

इसके अलावा, ब्रोकरेज न्यू एनर्जी बिजनेस को रिलायंस के लिए बड़ा लॉन्ग टर्म ट्रिगर मानता है. कंपनी FY26 के अंत तक 10 GW की सोलर गीगा फैक्ट्री शुरू करने की योजना पर काम कर रही है जिसे आगे 20 GW तक बढ़ाया जा सकता है. साथ ही, Jio का संभावित IPO FY27 में शेयर के लिए बड़ा वैल्यू अनलॉकिंग इवेंट माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: मुनाफा घटने के बावजूद ICICI Bank पर ब्रोकरेज का भरोसा कायम, Systematix और Nuvama ने कहा खरीदो शेयर, जानें टारगेट प्राइस

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.



Latest Stories

Nifty Outlook Jan 19: डेली चार्ट पर बनी बेयरिश ग्रेवस्टोन डोजी कैंडल, इंडेक्स में कमजोरी का संकेत, ये हैं अहम लेवल

सोमवार को इस दिग्गज बैंक के शेयर को खरीदना होगा मुनाफेदार, ब्रोकरेज ने जताई तेजी की बड़ी संभावना, जानें डिटेल्स

एनालिस्ट ने कहा 19 जनवरी को खरीदें ये 3 शेयर, हफ्ते भर में कराएंगे शानदार कमाई! जानें SL और टारगेट प्राइस

₹900 करोड़ के ऑर्डर के बाद फोकस में आया 1200% रिटर्न दे चुका ये शेयर, US डेटा सेंटर डील ने भरी चाबी

न करती है ज्यादा शोर, न दिखाती है तेज रफ्तार, लेकिन खेती की रीढ़ है यह इंडस्ट्री, स्थिरता है इस कंपनी की असली ताकत

हफ्ते भर में टॉप 10 कंपनियों ने गंवाए ₹75,549 करोड़, RIL-L&T सबसे ज्यादा टूटे; इन 3 स्टॉक्स ने संभाला मोर्चा