हफ्ते भर में टॉप 10 कंपनियों ने गंवाए ₹75,549 करोड़, RIL-L&T सबसे ज्यादा टूटे; इन 3 स्टॉक्स ने संभाला मोर्चा
पिछले हफ्ते शेयर बाजार लगभग सपाट रहा, लेकिन इसके बावजूद टॉप-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला. SBI, Infosys और ICICI Bank की मार्केट वैल्यू में कुल 75,855 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई, जबकि रिलायंस, HDFC बैंक और TCS समेत 7 कंपनियों को भारी नुकसान झेलना पड़ा.
Top 10 Companies M-Cap: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में सुस्ती का माहौल देखने को मिला. छुट्टियों के कारण कारोबारी दिन कम रहे, लेकिन इसके बावजूद टॉप-10 सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली कंपनियों में से सिर्फ 3 कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन यानी मार्केट वैल्यू में बढ़ोतरी हुई, जबकि बाकी 7 कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा. कुल मिलाकर तीन कंपनियों की वैल्यू में 75,855.43 करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज की गई. हफ्ते के दौरान बीएसई सेंसेक्स मामूली 160.29 अंक चढ़ा, वहीं एनएसई निफ्टी 50 में सिर्फ 32.85 अंकों की हल्की बढ़त देखने को मिली. यानी बाजार लगभग सपाट ही रहा.
इन तीन कंपनियों ने बढ़ाई बाजार की रौनक
पिछले हफ्ते ICICI बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और इंफोसिस निवेशकों के लिए राहत लेकर आए. इन तीनों कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू में जबरदस्त इजाफा हुआ. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) सबसे बड़ा गेनर रहा. इसकी मार्केट वैल्यू में 39,045.51 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह बढ़कर 9,62,107.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. वहीं, इंफोसिस की वैल्यू में 31,014.59 करोड़ रुपये का उछाल आया और इसका मार्केट कैप 7,01,889.59 करोड़ रुपये हो गया. ICICI बैंक ने भी 5,795.33 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे इसकी कुल वैल्यू बढ़कर 10,09,470.28 करोड़ रुपये पहुंच गई.
सात दिग्गज कंपनियों की वैल्यू में गिरावट
जहां तीन कंपनियों ने मजबूती दिखाई, वहीं बाकी सात बड़ी कंपनियों की संयुक्त मार्केट वैल्यू में 75,549.89 करोड़ रुपये की भारी गिरावट दर्ज की गई. देखें पूरी लिस्ट.
- रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे बड़ा झटका लगा. इसकी वैल्यू 23,952.48 करोड़ रुपये घटकर 19,72,493.21 करोड़ रुपये रह गई.
- लार्सन एंड टुब्रो (L&T) की मार्केट वैल्यू में 23,501.8 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 5,30,410.23 करोड़ रुपये पर आ गई.
- एचडीएफसी बैंक की वैल्यू 11,615.35 करोड़ रुपये घटकर 14,32,534.91 करोड़ रुपये रह गई.
- भारती एयरटेल को 6,443.38 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और इसकी वैल्यू 11,49,544.43 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
- बजाज फाइनेंस की मार्केट वैल्यू 6,253.59 करोड़ रुपये घटकर 5,91,447.16 करोड़ रुपये रह गई.
- हिंदुस्तान यूनिलीवर को 3,312.93 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और इसका मार्केट कैप 5,54,421.30 करोड़ रुपये हो गया.
- टीसीएस (TCS) की वैल्यू में मामूली गिरावट आई और यह 470.36 करोड़ रुपये घटकर 11,60,212.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
टॉप वैल्यूएशन में अब भी रिलायंस नंबर-1
गिरावट के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है. इसके बाद क्रमशः HDFC बैंक, TCS, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और लार्सन एंड टुब्रो का स्थान आता है.
| कंपनी का नाम | बदलाव | पिछला वैल्यूएशन | नया वैल्यूएशन |
|---|---|---|---|
| स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) | +39,045.51 | 9,23,061.76 | 9,62,107.27 |
| इन्फोसिस | +31,014.59 | 6,70,874.99 | 7,01,889.59 |
| ICICI बैंक | +5,795.33 | 10,03,674.95 | 10,09,470.28 |
| रिलायंस इंडस्ट्रीज | −23,952.48 | 19,96,445.69 | 19,72,493.21 |
| लार्सन एंड टुब्रो (L&T) | −23,501.80 | 5,53,912.03 | 5,30,410.23 |
| HDFC बैंक | −11,615.35 | 14,44,150.26 | 14,32,534.91 |
| भारती एयरटेल | −6,443.38 | 11,55,987.81 | 11,49,544.43 |
| बजाज फाइनेंस | −6,253.59 | 5,97,700.75 | 5,91,447.16 |
| हिंदुस्तान यूनिलीवर | −3,312.93 | 5,57,734.23 | 5,54,421.30 |
| टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) | −470.36 | 11,60,682.48 | 11,60,212.12 |
ये भी पढ़ें- जनवरी में भी नहीं थमी विदेशी बिकवाली, शेयर मार्केट से ₹22,530 करोड़ की निकासी, आगे किधर जाएगा बाजार?