Closing Bell: निफ्टी 25500 के करीब और सेंसेक्स 460 अंक गिरकर बंद, पीएसयू बैंकों के शेयर चमके

Closing Bell: सोमवार 30 जून को निफ्टी 25,500 के आसपास रहा और भारतीय इक्विटी इंडेक्स नेगेटिव नोट पर बंद हुआ. दूसरी ओर, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमशः 0.67 फीसदी और 0.81 फीसदी बढ़कर बंद हुए.

शेयर मार्केट में गिरावट. Image Credit: Tv9

Closing Bell: फाइनेंशियल और ऑटो शेयरों में गिरावट के चलते भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को निचले स्तर पर खुले. जबकि मिडिल ईस्ट में तनाव कम होने और विदेशी पूंजी प्रवाह में मजबूत सुधार के कारण ग्लोबल रिस्क सेंटीमेंट में सुधार हुआ, जिससे निवेशकों का विश्वास बढ़ा.

सोमवार 30 जून को निफ्टी 25,500 के आसपास रहा और भारतीय इक्विटी इंडेक्स नेगेटिव नोट पर बंद हुआ. सेंसेक्स 452.44 अंक या 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 83,606.46 पर बंद हुआ. निफ्टी 120.75 अंक या 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 25,517.05 पर क्लोज हुआ. लगभग 2288 शेयरों में तेजी आई, 1674 शेयरों में गिरावट आई और 160 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

टाटा कंज्यूमर, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति सुजुकी निफ्टी पर टॉप लूजर्स थे, जबकि ट्रेंट, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और जियो फाइनेंशियल में जोरदार तेजी देखने को मिली.

सेक्टोरल फ्रंट पर, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.5 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि रियल्टी, एफएमसीजी, ऑटो, मेटल लाल निशान पर बंद हुए. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.8 फीसदी की वृद्धि हुई.

दूसरी ओर, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमशः 0.67 फीसदी और 0.81 फीसदी बढ़कर बंद हुए.

शेयर बाजार हाइलाइट्स

Latest Stories