Closing Bell: ब्रॉड मार्केट की कमजोरी के बीच सपाट बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, ऑटो सेक्टर ने दिया सपोर्ट
Sensex और Nifty आज सपाट स्तर पर लाल निशान में बंद हुए. Sensex जहां 14 अंक टूटा, जबकि Nifty 26,200 के पास टिका ऑटो और FMCG ने बाजार को सपोर्ट दिया, M&M 2% से ज्यादा चढ़ा. बैंकिंग और IT में कमजोरी दिखी, भारी कॉल राइटिंग से F&O में शॉर्ट बायस कायम रहा.
बाजार में आज हल्की कमजोरी रही, लेकिन ऑटो और FMCG ने गिरावट को सीमित रखा. Sensex मामूली 14 अंक टूटा, जबकि Nifty 26,200 के पास टिक गया. M&M की 2% से ज्यादा की छलांग ने बाजार को सहारा दिया, वहीं बैंकिंग और IT में दबाव बना रहा.
आखिरी घंटे की मुनाफावसूली से इंडेक्स ऊपरी स्तरों से फिसल गए. आज बाजार में पूरे सेशन के दौरान हल्की कमजोरी दिखी. BSE Sensex 85,706.67 पर 13.71 अंक टूटकर बंद हुआ. दिन भर इंडेक्स 85,577 के लो और 85,969 के हाई के बीच झूलता रहा. ओपनिंग मजबूत थी, लेकिन आखिरी घंटे में मुनाफावसूली ने दबाव बनाया.
Nifty 50 भी फ्लैट, 26,202 पर क्लोजिंग
Nifty 50 भी 12 अंक टूटकर 26,202.95 पर बंद हुआ. हालांकि दिन के दौरान 26,280 तक पहुंचा, लेकिन बैंकिंग और IT में कमजोरी से इंडेक्स पर प्रेशर आया. निफ्टी मार्केट ब्रेड्थ भी कमजोर रहा 50 में से 29 शेयर गिरे.
M&M टॉप गेनर, 2% से ज्यादा की रैली
ऑटो में मजबूती साफ दिखी. M&M 3,761 रुपये पर 2.17% चढ़ा और आज का सबसे बड़ा गेनर रहा. ADANIENT व Sun Pharma में भी 1.2% की बढ़त दिखी. Kotak Bank और HUL ने भी बाजार को सपोर्ट दिया.
HDFC Bank और Airtel में प्रेशर
बाजार की गिरावट का बड़ा कारण हेवीवेट शेयरों में नरमी रही. HDFC Bank, ICICI Bank, Airtel, SBI Life, PowerGrid जैसे स्टॉक्स ने Nifty को नीचे खींचा. खासकर PowerGrid और Shriram Finance में 1.3% से अधिक की गिरावट रही.
Banking और IT में कमजोरी, Pharma ने सपोर्ट दिया
Nifty Bank लगभग फ्लैट रहा, लेकिन निजी बैंकों में हल्की गिरावट दिखी. IT इंडेक्स में भी 0.11% की softness रही. इसके उलट Pharma इंडेक्स 0.6% चढ़ा और Sun Pharma, Dr Reddy’s, Cipla ने अच्छा प्रदर्शन किया.
F&O में शॉर्ट बायस बरकरार
ऑप्शन डेटा यह संकेत दे रहा है कि 26,300–26,500 पर भारी कॉल राइटिंग हुई है. 26,200 और 26,150 पर भी पुट में तेज गिरावट दिखी, जो बताता है कि ट्रेडर्स शॉर्ट-टर्म में रेंज-बाउंड या हल्का कमजोर ट्रेंड देख रहे हैं.
VIX गिरकर 11.6 पर, बाजार में शांति
इंडिया VIX 1.4% गिरकर 11.62 पर आ गया, जिससे संकेत है कि बाजार में बड़ी वोलैटिलिटी की अभी संभावना कम है. निवेशकों की धारणा स्टेबल बनी हुई है, हालांकि सेल्क्टिव मुनाफावसूली जारी रहेगी.