20% भागा इस फार्मा कंपनी का शेयर, विदेश में तेजी से कर रही है विस्तार; बोर्ड मीटिंग में होने वाला है बड़ा फैसला

Nectar Lifescience के शेयर में 20 फीसदी की जोरदार बढ़त देखने को मिली क्योंकि कंपनी के बोर्ड ने शेयर बायबैक पर विचार करने के लिए 3 दिसम्बर 2025 को बैठक तय की है. कमजोर वित्तीय नतीजों के बावजूद निवेशकों में उत्साह दिखा. कंपनी एंटी इन्फेक्टिव सेगमेंट में API और फार्मूलेशन बनाती है.

Nectar Lifescience के शेयर में 20% की बढ़त देखने को मिली. Image Credit: Money9live

Nectar Lifescience: भारतीय बाजार में एक फार्मा स्टॉक अचानक चर्चा में है. Nectar Lifescience Ltd के शेयर में निवेशकों की जबरदस्त दिलचस्पी देखने को मिली है. कंपनी ने एक बड़ा ऐलान किया है जिसके बाद शेयर बाजार में इसे लेकर तेजी दिखी और स्टॉक सीधा 20 फीसदी की उछाल के साथ अपर सर्किट में पहुंच गया. यह तेजी ऐसे समय में आई है जब पिछले पांच साल में स्टॉक में लगभग 10 फीसदी तक की गिरावट देखी गई है. इसी बीच कंपनी अपने बोर्ड की एक खास बैठक करने जा रही है जिसमें शेयर बायबैक का प्रस्ताव पर विचार होगा.

20 फीसदी की उछाल

Nectar Lifescience के शेयर 14.16 रुपये से उछलकर 16.99 रुपये तक पहुंच गए. यह पिछले बंद भाव से सीधे 20 फीसदी ऊपर रहा. कंपनी का मार्केट कैप अब करीब 367 करोड़ रुपये है. यह उछाल बायबैक प्रस्ताव की खबर के बाद देखा गया.

3 दिसम्बर को करेगी अहम बैठक

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स 3 दिसम्बर 2025 को मीटिंग करेगा. इस मीटिंग में शेयर बायबैक को मंजूरी देने पर विचार होगा. कीमत और साइज जैसी जानकारी मीटिंग के बाद सामने आएगी.

बायबैक का क्या मतलब

बायबैक का मतलब है कंपनी बाजार से अपने ही शेयर खरीदती है. आमतौर पर ऐसा तब किया जाता है जब कंपनी समझती है कि शेयर कम मूल्य पर ट्रेड हो रहे है. इससे निवेशकों को फायदा और शेयर की वैल्यू में भी सुधार हो सकता है.

तिमाही नतीजों में घाटा बढ़ा

कंपनी ने Q2 वित्त वर्ष 26 में 5.87 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया जो पिछले वर्ष से 13 फीसदी कम रहा. कंपनी को इस तिमाही में 176 करोड़ रुपये का घाटा हुआ जबकि पिछले साल इसी अवधि में छह करोड़ का मुनाफा था. QoQ आधार पर भी घाटा बढ़ता दिखा.

ये भी पढ़ें- LIC ने अडानी की इस कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, इस PSU के भी खरीदे शेयर; जानें- पूरी डिटेल्स

कंपनी का बिजनेस मॉडल

Nectar Lifescience APIs और फॉर्म्युलेशन बनाने वाली भारतीय फार्मा कंपनी है. कंपनी एंटी इन्फेक्टिव सेगमेंट में बड़ी पहचान रखती है. इसके उत्पाद लगभग 45 देशों में निर्यात होते है. कंपनी के 13 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पंजाब और हिमाचल प्रदेश में मौजूद है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories