Closing Bell: दो दिनों की तेजी का सिलसिला टूटा, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद; IT और FMCG टूटे

Closing Bell: सोमवार 13 अक्टूबर को मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच, सेंसेक्स और निफ्टी 50 अपने दो दिन की तेजी के क्रम को तोड़ते हुए लाल निशान में बंद हुए. सत्र के दौरान ज्यादातर एशियाई बाजारों में गिरावट दर्ज की गई. अमेरिकी टैरिफ को लेकर नई चिंताओं के बीच निवेशकों ने प्रॉफिटबुकिंग की जिससे घरेलू बाजार में गिरावट आई.

शेयर मार्केट में गिरावट. Image Credit: Tv9

Closing Bell: फाइनेंशियल और ऑयल एंड गैस के शेयरों में गिरावट के कारण सोमवार को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई, जबकि वैश्विक व्यापार तनाव बढ़ने से निवेशकों का सेंटीमेंट प्रभावित हआ. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ व्यापार विवाद बढ़ा दिया, जिसके बाद चीन ने रेयर अर्थ के एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध कड़े कर दिए. घरेलू निवेशकों की नजर देश के 2025 के सबसे बड़े आईपीओ टाटा कैपिटल के बाजार में लिस्ट होने पर थी. 13 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई और निफ्टी 25,250 के आसपास बंद हुआ.

सेंसेक्स 173.77 अंक या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 82,327.05 पर और निफ्टी 58 अंक या 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 25,227.35 पर बंद हुआ. लगभग 1619 शेयरों में तेजी, 2478 शेयरों में गिरावट और 154 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी पर टाटा मोटर्स, इंफोसिस, विप्रो, नेस्ले, एचयूएल प्रमुख गिरावट वाले शेयरों में शामिल रहे. जबकि भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, अडानी पोर्ट्स, श्रीराम फाइनेंस और बजाज फाइनेंस बढ़त वाले शेयरों में रहे.

शेयरउछाल
अडानी पोर्ट्स2.03
बजाज ऑटो1.50
बजाज फाइनेंस1.43
श्रीराम फाइनेंस1.20
इंडिगो0.82

सेक्टोरल इंडेक्स

सेक्टोरल इंडेक्स में, मेटल, टेलीकॉम, आईटी, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल वस्तुओं में 0.5-1 फीसदी के बीच गिरावट आई.

सेक्टरों में निफ्टी पीएसयू बैंक ने 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ बढ़त हासिल की, इसके बाद मीडिया और निफ्टी प्राइवेट बैंक, दोनों में 0.10 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही, जो 0.90 फीसदी लुढ़क गया, इसके बाद निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और निफ्टी आईटी, क्रमशः 0.84 फीसदी ​​और 0.78 फीसदी गिरे. निफ्टी मेटल, निफ्टी ऑयल एंड गैस और निफ्टी ऑटो सहित अन्य इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए.

बाजार में क्यों आई गिरावट?

अमेरिकी टैरिफ को लेकर नई चिंताओं के बीच निवेशकों ने प्रॉफिटबुकिंग की जिससे घरेलू बाजार में गिरावट आई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को चीन पर मौजूदा 30 फीसदी शुल्क के अलावा 100 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया, जो 1 नवंबर या उससे पहले लागू होगा.

यह भी पढ़ें: वोडाफोन आइडिया का मामला चौथी बार टला, अब दिवाली बाद होगी सुनवाई… टूटे शेयर; जानें पूरा मामला