Closing Bell: सेंसेक्स 322 अंक गिरा, निफ्टी 26250 पर हुआ बंद; US के वेनेजुएला पर हमले से टूटा भारतीय शेयर बाजार

Closing Bell: सोमवार 5 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ, भले ही ग्लोबल संकेत पॉजिटिव थे. निवेशकों ने कुछ बड़ी कंपनियों के शेयरों में प्रॉफिट बुकिंग की, क्योंकि अमेरिकी सेना द्वारा वेनेजुएला पर हमला करने और वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ने के बाद भू-राजनीतिक तनाव बढ़ गया था.

शेयर मार्केट क्लोजिंग अपडेट्स. Image Credit: Tv9

Closing Bell: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार अनिश्चितता की स्थिति में रहे. सेंसेक्स और निफ्टी में छोटे-मोटे उतार-चढ़ाव देखने को मिले, क्योंकि निवेशक बढ़ते जियोपॉलिटिकल जोखिम के मुकाबले कंपनियों के अच्छे नतीजों पर विचार कर रहे थे. तिमाही नतीजों में सुधार को लेकर शुरुआती उम्मीदें वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के असर को लेकर चिंता के कारण कम हो गईं.

5 जनवरी को निफ्टी 26,250 से नीचे रहने के साथ भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 322.39 अंक या 0.38 फीसदी गिरकर 85,439.62 पर और निफ्टी 78.25 अंक या 0.30 फीसदी गिरकर 26,250.30 पर बंद हुआ.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी के सबसे बड़े लूजर्स में HDFC बैंक, HCL टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, विप्रो, ONGC शामिल थे, जबकि गेनर्स में नेस्ले इंडिया, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, आयशर मोटर्स, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील थे.

निफ्टी50 पर टॉप गेनर्स

शेयरउछाल (%)
नेस्ले इंडिया2.76
बीईएल2.53
आयशर मोटर्स2.17
एचयूएल1.6
टाटा स्टील1.56

सेक्टोरल इंडेक्स

सेक्टरों में IT, ऑयल एंड गैस, टेलीकॉम में 0.5-1 फीसदी की गिरावट आई, जबकि रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 1 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.5% की बढ़ोतरी हुई.

सेक्टरों में निफ्टी IT सबसे अधिक गिरा, इसमें 1.52% की गिरावट आई, इसके बाद निफ्टी ऑयल एंड गैस और निफ्टी फार्मा में क्रमशः 1% और 0.28% की गिरावट आई.

ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाने की दी धमकी

टेक्नोलॉजी शेयरों में बिकवाली तब हुई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर नई दिल्ली रूसी तेल की खरीद पर रोक लगाने की वॉशिंगटन की मांगों को पूरा नहीं करता है, तो भारत पर टैरिफ बढ़ाया जा सकता है.

भारत से आने वाले सामानों पर पहले से ही 50% टैरिफ लगता है, जिसमें से आधा रूसी कच्चे तेल के आयात पर दंडात्मक उपाय के तौर पर लगाया गया है. दूसरी ओर, निफ्टी रियल्टी में 2.3% की तेजी आई, जबकि निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, निफ्टी FMCG और निफ्टी मेटल में क्रमशः 1%, 0.71% और 0.60% की बढ़ोतरी हुई. वीकेंड पर वेनेजुएला में अमेरिकी सेना के ऑपरेशन, जिसमें राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ लिया गया, से नई भू-राजनीतिक चिंताएं पैदा हुईं, हालांकि बाजारों पर इसका असर अब तक कम रहा है.

यह भी पढ़ें: SBI फंड्स मैनेजमेंट ने 1.4 अरब डॉलर के IPO के लिए 9 बैंकों से किया संपर्क, जानें कितनी हो सकती है कंपनी की कुल वैल्यू