डिफेंस स्टॉक की टक्कर: कोचिन शिपयार्ड बनाम गार्डन रीच – कौन है डिविडेंड किंग?
इन कंपनियों के शेयर न सिर्फ अच्छा रिटर्न दे रहे हैं, बल्कि इनमें निवेशकों को अच्छा डिविडेंड भी मिल रहा है. इनमें से दो बड़े नाम हैं. कोचिन शिपयार्ड और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE). आइए जानते कि निवेशकों के लिए कौन सी बेहतर कंपनी है?

Defence PSU: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनियां (PSUs) इन दिनों निवेशकों के बीच काफी चर्चा में हैं. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से इन कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. इन कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों को पैनी नजर है जिसके पीछे की वजह है कि ये ना सिर्फ शानदार रिटर्न दे रही हैं, बल्कि लगातार अच्छा डिविडेंड भी दे रही हैं. दो प्रमुख नाम इस लिस्ट में शामिल हैं Cochin Shipyard (Cochin Shipyard) और Garden Reach Shipbuilders & Engineers. दोनों ही कंपनियां भारत सरकार के अधीन हैं और बीएसई 500 इंडेक्स का हिस्सा हैं. आइए जानतें है कि डिविडेंड और रिटर्न के लिहाज से इनमें से कौन सी कंपनी निवेशकों के लिए ज्यादा बेहतर साबित हो सकती है.
मार्केट कैप की तुलना
- कोचिन शिपयार्ड की मौजूदा मार्केट कैप 50,379.97 करोड़ रुपये है.
- गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (GRSE) की मार्केट कैप 31,868.37 करोड़ रुपये है.
डिविडेंड के बारे में
कोचिन शिपयार्ड (Face Value 5 रुपये):
- वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक कंपनी ने तीन बार डिविडेंड दिया है:
- पहली इंटरिम डिविडेंड: 3.50 रुपये प्रति शेयर
- दूसरी इंटरिम डिविडेंड: 4.00 रुपये प्रति शेयर
- फाइनल डिविडेंड: 2.25 रुपये प्रति शेयर
- कुल डिविडेंड: 9.75 रुपये प्रति शेयर
गार्डन रीच (Face Value 10 रुपये):
- कंपनी ने इस साल अब तक दो बार डिविडेंड घोषित किया है
- इंटरिम डिविडेंड: 8.95 रुपये प्रति शेयर
- फाइनल डिविडेंड: 4.90 रुपये प्रति शेयर
- कुल डिविडेंड: 13.85 रुपये प्रति शेयर
डिविडेंड यील्ड
- कोचिन शिपयार्ड: शेयर की कीमत 1915 रुपये होने पर डिविडेंड यील्ड लगभग 0.7 फीसदी बनती है.
- गार्डन रीच: शेयर की कीमत 2728 रुपये होने पर डिविडेंड यील्ड लगभग 0.3 फीसदी है.
डिविडेंड यील्ड के लिहाज से कोचिन शिपयार्ड GRSE से आगे है.
रिटर्न की तुलना
टाइम पीरियड | कोचिन शिपयार्ड ( % में ) | गार्डन रीच ( % में ) |
1 साल | 0.01 | 0.95 |
2 साल | 6.86 | 4.81 |
3 साल | 10.15 | 7.96 |
5 साल | 16 | 18.59 |
गार्डन रीच ने 5 साल में कोचिन शिपयार्ड से ज्यादा रिटर्न दिया है, लेकिन दोनों ही कंपनियों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है.
किसे चुनें?
अगर आप डिविडेंड यील्ड को प्राथमिकता देते हैं, तो कोचिन शिपयार्ड बेहतर विकल्प हो सकता है क्योंकि उसका यील्ड ज्यादा है. वहीं अगर आप कुल डिविडेंड और लंबी अवधि के रिटर्न्स को देखें, तो गार्डन रीच (GRSE) बाजी मारता दिखता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

इस कंपनी को रेलवे और मेट्रो से मिला ₹1800 करोड़ के ऑर्डर, 5 वर्ष में दिया 300% रिटर्न; सोलर और हाइड्रो पावर में भी हुई एंट्री

Suzlon Energy में Motilal Oswal MF ने खरीदी हिस्सेदारी, 5 साल में स्टॉक ने दिया 1400% रिटर्न; सोमवार को रखें नजर

IndusInd Bank इस दो दिन करेगा बड़ी बैठकें, नोट कर लें तारीख; बाजार में दिख सकती है हलचल
