
IREDA से लेकर BSE, Jio Fin और Suzlon तक, हो रही है बड़ी हलचल, जानें क्या है कारण
कंपनी नामा के इस वीकली एपिसोड में हम बात करने वाले हैं सप्ताह के उन सभी बड़े और छोटे अपडेट की जिसका फर्क आप पर पड़ सकता है. इसमें हम सबसे पहले बात करेंगे रैपिडो की. कैसे रैपिडो की एंट्री से पुराने खिलाड़ियों में दिक्कत आ सकती है. इसके बारे में हम विस्तार से बात करने वाले हैं. इससे इतर, जियो ब्लैकरॉक एएमसी ने मंजूरी के बाद अपनी नई वेबसाइट लॉन्च कर दी है. इस खबक का असर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों पर दिखा. कारोबारी सत्र के शुरुआत में कंपनी के शेयरों में तेजी दिखी लेकिन बाजार बंद होने तक उसमें मामूली गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा विप्रो, सुजलॉन सहित कई दूसरी कंपनियों ने ब्लॉक डील के अलावा कई दूसरे तरीके से अपनी कंपनी की हिस्सेदारी को बेचा है. इस एपिसोड को हमने कई कंपनियों से जुड़े अपडेट्स साझा किए हैं. देखने, समझने और जानने के लिए आपको पूरी वीडियो देखनी होगी. अभी देखें.
More Videos

FIIs : Trump Tariff से कैसे उभरेगा Share Market? FIIs क्या कर रहे हैं खेल?

Airtel, Adani, Paytm, IRCTC, TCS, Eternal, NSDL, BSE, Rel Infra और Rapido में बड़ी हलचल

Top-Best के इस झांसे में कहीं आप न फंस जाना, Insurance लेते समय Top-Best Ranking का चक्कर न पड़ जाए महंगा
