इश्यू प्राइस के नीचे यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स से मिली क्या सीख?

लगभग 50% भारतीय यूनिकॉर्न स्टार्टअप आईपीओ अपने इश्यू प्राइस से नीचे कारोबार कर रहे हैं. आंकड़े बताते हैं कि 14 प्रमुख यूनिकॉर्न आईपीओ में से 7 अपने आईपीओ इश्यू प्राइस से नीचे कारोबार कर रहे हैं. यह भी उतना ही सच है कि जो आईपीओ प्राइस से ऊपर कारोबार कर रहे हैं, उनमें लाभ बहुत बड़ा हो सकता है. तो, कौन से यूनिकॉर्न आईपीओ नीचे और कौन से आईपीओ इश्यू प्राइस से ऊपर कारोबार कर रहे हैं? लगभग 50% यूनिकॉर्न आईपीओ का प्रदर्शन कमजोर क्यों रहा है? यूनिकॉर्न आईपीओ के रिटर्न प्रोफाइल से निवेशकों के लिए क्या सीख और निष्कर्ष हैं? सिमरनजीत सिंह और संदीप ग्रोवर के साथ “आई ओपनर” के इस विशेष एपिसोड में जानें.