नहीं थम रहा इस IPO का GMP, 42% उछाल, निवेशकों ने भी पहले दिन किया ओवरसब्सक्राइब; आपके पास 2 दिन का मौका

ग्रे मार्केट में मजबूती और निवेशकों की जोरदार बोली के बीच एक नया आईपीओ चर्चा में है. पहले दिन ही इश्यू ओवरसब्सक्राइब हो चुका है और GMP में भी तेज उछाल देखने को मिला है. निवेशकों के पास अब भी इसमें आवेदन करने के लिए 2 दिन का समय है.

Medistep Healthcare IPO Image Credit: FreePik

शेयर बाजार में एक नए आईपीओ को लेकर निवेशकों का रुझान पहले ही दिन साफ दिख गया. ग्रे मार्केट प्रीमियम में मजबूती और जबरदस्त सब्सक्रिप्शन ने इस इश्यू को चर्चा में ला दिया है. यह इश्यू 8 अगस्त को खुला था और अब भी निवेशकों के पास इसमें बोली लगाने का मौका है. यह ऑफर Medistep Healthcare का है.

Medistep Healthcare का आईपीओ पहले ही दिन निवेशकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया हासिल कर चुका है. आंकड़ों के मुताबिक, इश्यू को पहले दिन कुल 9.48 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल निवेशकों का कोटा 16.46 गुना भरा, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स के हिस्से में यह आंकड़ा 2.49 गुना रहा. कुल मिलाकर, 35.55 लाख शेयरों के मुकाबले 3,37,05,000 शेयरों की बोलियां लगीं.

आईपीओ की जानकारी

Medistep Healthcare का यह SME आईपीओ फिक्स्ड प्राइस इश्यू है, जिसकी कुल वैल्यू 16 करोड़ रुपये है. पूरा इश्यू फ्रेश शेयर ऑफर का है, जिसमें 37.44 लाख शेयर शामिल हैं. इश्यू प्राइस 43 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

निवेशक इस आईपीओ में 3000 शेयर के लॉट साइज में आवेदन कर सकते हैं. रिटेल निवेशकों को कम से कम 6000 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी, जिसके लिए 2,58,000 रुपये का निवेश करना होगा.

फंड का इस्तेमाल और लिस्टिंग डेट

कंपनी इस आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल प्लांट और मशीनरी खरीदने, कार्यशील पूंजी की जरूरतें पूरी करने और कॉरपोरेट प्रयोजनों के लिए करेगी. इश्यू 12 अगस्त को बंद होगा, जबकि अलॉटमेंट 13 अगस्त को और लिस्टिंग 18 अगस्त को NSE SME प्लेटफॉर्म पर होने की संभावना है.

ग्रे मार्केट का रुख

ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का प्रीमियम (GMP) 18 रुपये है. मौजूदा इश्यू प्राइस 43 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से लिस्टिंग प्राइस करीब 61 रुपये तक हो सकता है. यह इश्यू प्राइस पर लगभग 41.86 फीसदी के संभावित लाभ का संकेत देता है. हालांकि, ग्रे मार्केट प्रीमियम सिर्फ निवेशकों की धारणा दिखाता है, इसकी कोई गारंटी नहीं होती.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.