विदेशी निवेशकों की बिकवाली से हिले ये 4 दमदार स्टॉक, तीन महीने में बड़ी गिरावट; जानें किन कंपनियों के हैं नाम

मार्च 2025 तक कई स्मॉलकैप कंपनियों में विदेशी निवेशकों (FIIs) की हिस्सेदारी तेजी से घटी है, जबकि कुछ कंपनियों में पब्लिक शेयरहोल्डिंग बढ़ी है. इनमें आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, सामही होटल्स, हाई-टेक पाइप्स और आईटीडी सिमेंटेशन जैसी मजबूत कंपनियां शामिल हैं. आइए विस्तार से समझते हैं.

विदेशी निवेशकों की बिकवाली Image Credit: @AI/Money9live

FIIs Selling Stake from Smallcap Stocks: मार्च 2025 तक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की भारतीय शेयरों में हिस्सेदारी 17.2 फीसदी पर आ गई, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) का हिस्सा 17.6 फीसदी रहा. प्रमोटर्स के पास करीब 52 फीसदी हिस्सेदारी है और बाकी खुदरा निवेशकों के पास है. जून 2025 तिमाही में FII ने भारतीय इक्विटी में 386.7 अरब रुपये का निवेश किया. हालांकि, ब्रॉडर इंडेक्स स्थिर रहे, लेकिन स्मॉलकैप स्पेस में दबाव देखने को मिला. कई मजबूत कंपनियों के शेयरों में FII की बिकवाली से तेज गिरावट आई. आज हम आपको 4 ऐसे स्मॉल कैप स्टॉक्स के बारे में बताने वाले हैं जिनमें विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी काफी तेजी से कम हो रही है.

Aditya Birla Fashion & Retail Ltd

आदित्य बिड़ला ग्रुप की यह रिटेल कंपनी मैस, वैल्यू, लग्जरी और एथनिक ब्रांड्स के बिजनेस में है. इसके पास पैंटालून्स, द कलेक्टिव, सब्यसाची, मसाबा, तरुण तहिलियानी और जयपोरे जैसे ब्रांड हैं. मार्च 2025 में FIIs की हिस्सेदारी 22.20 फीसदी थी, जो घटकर जून 2025 में 17.63 फीसदी रह गई. DIIs का हिस्सा भी घटकर 12.14 फीसदी हो गया, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डर्स का हिस्सा बढ़कर 23.29 फीसदी हो गया.

वित्त वर्ष में कंपनी की आय 14 फीसदी बढ़कर 73.6 अरब रुपये हुई और घाटा 31 फीसदी घटकर 6.2 अरब रुपये पर आ गया. पैंटालून्स से 59 फीसदी, एथनिक से 26 फीसदी और TMRW से 9 फीसदी रेवेन्यू आया. कंपनी का लक्ष्य 5 साल में राजस्व को 3 गुना और मार्जिन को 9 फीसदी से 18 फीसदी तक ले जाना है.

स्टॉक का भाव और रिटर्न- 74.19 रुपये और 1 साल में 77.10 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न.

Samhi Hotels Ltd

सामही होटल्स एक मल्टी-ब्रांड होटल ओनरशिप कंपनी है, जिसके पास 14 शहरों में 32 होटल और 4,948 कमरे हैं. यह मैरियट, हयात और IHG के साथ जुड़ी हुई है. जून 2025 में FIIs की हिस्सेदारी 51.9 फीसदी से घटकर 47.5 फीसदी रह गई, जबकि DIIs का हिस्सा 13.97 फीसदी से बढ़कर 15.16 फीसदी हो गया.

कंपनी की आय 17 फीसदी बढ़कर 11.5 अरब रुपये हुई और यह 2.3 अरब रुपये के घाटे से 860 मिलियन रुपये के मुनाफे में आ गई. कंपनी का लक्ष्य लंबी अवधि में डबल-डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ और 3.6 अरब रुपये का फ्री कैश फ्लो बनाना है. आने वाले सालों में यह कई नए होटल खोलने की योजना बना रही है.

स्टॉक का भाव और रिटर्न- 221.58 रुपये और 1 साल में 12.48 फीसदी का रिटर्न

Hi-Tech Pipes Ltd

हाई-टेक पाइप्स स्टील पाइप्स और इससे जुड़े प्रोडक्ट बनाती है. इसकी क्षमता 7.5 लाख MTPA है और यह 19 राज्यों में मौजूद है. FIIs की हिस्सेदारी 8.96 फीसदी से घटकर 1.70 फीसदी रह गई, जबकि DIIs का हिस्सा 16.40 फीसदी से घटकर 16.08 फीसदी हो गया.

FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 14 फीसदी बढ़कर 30.7 अरब रुपये और मुनाफा 66 फीसदी बढ़कर 729 मिलियन रुपये हो गया. कंपनी 2026 तक सालाना 1 मिलियन टन और 2029 तक 2 मिलियन टन क्षमता हासिल करना चाहती है, जिसके लिए यह नए प्लांट लगा रही है.

स्टॉक का भाव और रिटर्न- 90.63 रुपये और 1 साल में 41.53 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न

ITD Cementation India Ltd

पहले थाईलैंड की आईटीडी थाई ग्रुप का हिस्सा रही यह कंपनी अब अदाणी ग्रुप में शामिल है, जिसने मई 2025 में 67.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी. FIIs की हिस्सेदारी 13.95 फीसदी से 9.21 फीसदी और DII की 6.14 फीसदी से घटकर 0.79 फीसदी हो गई.

FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 18 फीसदी बढ़कर 91 अरब रुपये और मुनाफा 36 फीसदी बढ़कर 3.7 अरब रुपये हो गया. कंपनी का 183 अरब रुपये का ऑर्डर बुक है, जिससे 2 साल तक की रेवेन्यू विजिबिलिटी मिलती है. FY26 में यह 25 फीसदी रेवेन्यू और प्रॉफिट ग्रोथ का लक्ष्य रखती है और नए ऑर्डर्स लाने की योजना में है.

स्टॉक का भाव और रिटर्न- 725.65 रुपये और 1 साल में स्टॉक का भाव 29.25 फीसदी चढ़ा है.

ये भी पढ़ें- इन 5 स्टॉक्स पर नहीं होगा ट्रंप टैरिफ का असर! निवेशकों को दिया 766% तक का रिटर्न; देखें पूरी लिस्ट

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.