कैश के ढेर पर बैठी हैं ये 5 कंपनियां, कर्ज से नहीं है दूर-दूर तक कोई नाता; आप भी रख सकते हैं रडार पर

भारत की 5 ऐसी कंपनियां जिनके पास भारी कैश रिजर्व है और कोई कर्ज नहीं है, निवेशकों के लिए स्थिरता और सुरक्षा का बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं. LMW Limited, G.M. Breweries और Amal Limited अपनी मजबूत वित्तीय स्थिति, ऊंचे ROE और सस्टेनेबल ग्रोथ के लिए जानी जाती हैं. ये कंपनियां विभिन्न सेक्टर्स में काम करती हैं और इनके पास R&D और रिसर्च के लिए पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं.

बिना कर्ज वाली कंपनियां Image Credit: money9live.com

Companies Without Debt: निवेशकों को ऐसी कंपनियों की तलाश होती है जिनके पास मजबूत कैश रिजर्व होता है और कोई कर्ज भी न हो. इन कंपनियों में अच्छे ग्रोथ की संभावनाएं होती हैं, साथ ही इनके पास R&D और रिसर्च के लिए पर्याप्त संसाधन होते हैं. मजबूत कैश रिजर्व के कारण ये कंपनियां R&D और रिसर्च अच्छे से कर सकती हैं और अपने प्रतिद्वंदियों से आगे निकल सकती हैं. यहां हम आपको पांच ऐसी कंपनियों के बारे में बताएंगे जिन पर कोई कर्ज नहीं है और जिनके पास अच्छा-खासा रिजर्व भी है. ये कंपनियां अलग-अलग क्षेत्रों में काम करती हैं और इनकी वित्तीय स्थिति काफी मजबूत है. जो निवेशक लंबे समय तक कम जोखिम वाले अवसर तलाश रहे हैं, उनके लिए ये कंपनियां स्थिरता और सुरक्षा का अच्छा विकल्प हो सकती हैं.

LMW Limited

LMW Limited एक ऐसी कंपनी है जो भारत और विदेशों में टेक्सटाइल स्पिनिंग मशीनरी बनाती और बेचती है. इसके तीन मुख्य बिजनेस सेगमेंट हैं: टेक्सटाइल मशीनरी, मशीन टूल्स व फाउंड्री, और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी सेंटर. कंपनी टेक्सटाइल मशीनों के अलावा एयरोस्पेस इंडस्ट्री के लिए प्रिसिजन कास्टिंग, मशीनिंग टूल्स और कंपोनेंट्स भी बनाती है. इसके प्रमुख उत्पादों में टर्निंग, मिलिंग और टर्न–मिल सॉल्यूशंस शामिल हैं.

कंपनी की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत है, इस पर कोई कर्ज नहीं है और इसके पास 2,767 करोड़ रुपये का भारी कैश रिजर्व है. LMW के शेयर ने 3.69 फीसदी ROE दिया है. अगर इसके शेयर की बात करें तो शुक्रवार को इसका शेयर 4.05 फीसदी गिरकर 14,941 रुपये पर पहुंच गया है.

G.M. Breweries

G.M. Breweries 1981 में स्थापित एक शराब बनाने वाली कंपनी है जो पूरे भारत में IMFL (इंडियन मेड फॉरेन लिकर) और देसी शराब बेचती है. इसके प्रसिद्ध ब्रांड्स में G.M. Santra, G.M. Doctor, G.M. Limbu Punch और G.M. Dilbahar Sounf शामिल हैं. कंपनी की वित्तीय हालत मजबूत है, इस पर कोई कर्ज नहीं है और इसके पास 916 करोड़ रुपये का कैश रिजर्व है. इसके शेयर ने 13.75 फीसदी का ROE दिया है. शुक्रवार को इसके शेयर में 1.17 फीसदी की गिरावट आई है और यह 678.45 रुपये पर पहुंच गया है.

eMudhra

eMudhra डिजिटल दुनिया का ‘भरोसेमंद दोस्त’ है जो eSign, emSigner और SSL सर्टिफिकेट जैसी सुविधाएं देता है. यह कंपनी बैंकों और बड़े संस्थानों के लिए खास डिजिटल सिग्नेचर सॉल्यूशन भी बनाती है. वित्तीय मामले में यह बिल्कुल शानदार है और जीरो कर्ज के साथ 705 करोड़ रुपये का मोटा कैश रिजर्व है. डिजिटल युग के इस ‘भरोसे के व्यापारी’ ने निवेशकों का दिल जीत लिया है. शुक्रवार को इसका शेयर 0.07 फीसदी बढ़कर 771.40 रुपये पर पहुंच गया है.

RPG Life Sciences

RPG लाइफ साइंसेस एक फार्मा कंपनी है जो दवाइयों की रिसर्च, बनाने और बेचने का काम करती है. यह कंपनी जेनरिक दवाएं, API (कच्ची दवाई) और तैयार दवाइयां बनाती है, जो कई बीमारियों के इलाज में काम आती हैं. कंपनी की वित्तीय हालत बहुत अच्छी है, इस पर कोई कर्ज नहीं है और इसके पास 517 करोड़ रुपये का कैश रिजर्व है. इसके शेयर ने 22.29 फीसदी का ROE दिया है, जो इसे निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाता है. शुक्रवार को इसका शेयर 2.64 फीसदी बढ़कर 2,340.70 रुपये पर पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें: ₹2 से ₹1300 पहुंचा NSDL का शेयर, प्रमोटर्स को दिया 65000% का मुनाफा; लिस्टिंग से अब तक 62 फीसदी की लगी छलांग

Amal

अमाल लिमिटेड भारत में केमिकल्स बनाती और बेचती है, जिसमें सल्फ्यूरिक एसिड, ओलियम और सल्फर डाइऑक्साइड शामिल है. ये केमिकल खाद, दवाइयां, कपड़े, फूड प्रोसेसिंग और कई अन्य उद्योगों में काम आते हैं. कंपनी की आर्थिक स्थिति मजबूत है, इस पर कोई कर्ज नहीं है और इसके पास 87 करोड़ रुपये का कैश रिजर्व है. इसके शेयर ने 34.65 फीसदी का ROE दिया है. हालांकि शुक्रवार को इसके शेयर में 2.32 फीसदी की गिरावट आई है. इस गिरावट के बाद कंपनी का शेयर 983.75 रुपये पर पहुंच गया है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.