
बर्बाद कर देगा पैसों के साथ ये खेल! Demat खातों के चक्कर में पैसे गंवा रहे इन्वेस्टर?
F&o में पैसा लगाना नशे जैसा है, कहते हैं डीपी सिंह, एसबीआई म्यूचुअल फंड के डिप्टी एमडी. डीमैट खाते के चक्कर में लोग जल्दी अमीर बनने की चाह में पैसा गंवा रहे हैं. सिंह बताते हैं कि ये एक खतरनाक खेल है, जो बिना अनुशासन के नुकसान करा सकता है. वे कहते हैं, लंबे समय के लिए सोचें, जल्दबाजी न करें. अनुशासन से ही पैसा बढ़ता है. म्यूचुअल फंड को सुरक्षित रास्ता बताते हुए सिंह कहते हैं कि ये जोखिम कम करते हैं और पेशेवर लोग इसे संभालते हैं. एफएंडओ के जाल से बचने के लिए म्यूचुअल फंड सही विकल्प है, जो स्थिरता और फायदा देता है. जानिए क्यों है एफएंडओ खतरनाक, अनुशासन क्यों जरूरी, और म्यूचुअल फंड क्यों है बेहतर, इस खास शो में.