कितनी लंबी चलेगी ये गिरावट? अगले हफ्ते कैसे रहेगा बाजार?

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 8 अगस्त को सेंसेक्स 765 अंक गिरकर 79,857 पर बंद हुआ. 4 महीने बाद यह 80 हजार के नीचे आया है. इससे पहले 9 मई को बाजार 79,454 पर आ गया था. निफ्टी में भी 246 अंक की गिरावट रही, ये 24,350 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 5 में तेजी और 25 में गिरावट रही. मेटल, IT, ऑटो और रियल्टी सेक्टर के शेयर्स में ज्यादा गिरावट रही.