रामदेव अग्रवाल ने बता द‍िया शेयर बाजार कब छूएगा आसमान!

Stock Market में पैसा लगाने वालों के ल‍िए ये खबर बड़ी खुशखबरी साब‍ित हो सकती है क्‍योंक‍ि Share Market में एक शानदार तेजी आने की उम्‍मीद जताई गई है. इतना ही नहीं अगले चार साल में Indian Stock Market का Market Cap डबल होने वाला है और इसमें सबसे बड़ा योगदान होगा Unlisted Companies का. अभी Indian Share Market’s Market Cap ₹414 लाख करोड़ है और अगले चार सालों में इसमें और ₹400 लाख करोड़ जुड़ने वाले हैं यानी की Market Cap सीधा डबल. दरअसल ऐसा हम नहीं बल्‍क‍ि Motilal Oswal Financial Services Chairman Raamdeo Agrawal का दावा है. रामदेव अग्रवाल के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की 1,300 से ज्यादा अनलिस्टेड कंपनियों ने सालाना 100 करोड़ या उससे अधिक का नेट प्रॉफिट कमाया है. उनका मानना है कि अगर ये कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हो जाती हैं, तो करीब ₹150 लाख करोड़ की वैल्यू खुल सकती है. यह आंकड़ा वर्तमान में लिस्टेड भारतीय कंपनियों के कुल मुनाफे का लगभग 50% है. क्‍या है पूरा मामला, जानने के ल‍िए देख‍िए Money9 की ये वीड‍ियो-