Companynama EP190: एक भाई शिखर पर, दूसरा निशाने पर! Jio Fin चमका, Anil Ambani पर ED की मार

EP190 कंपनीनामा में आज की कॉरपोरेट दुनिया की सबसे बड़ी हलचलों पर नजर डालते हैं. इस एपिसोड का केंद्र हैं अंबानी ब्रदर्स. जहां मुकेश अंबानी की Jio Financial Services लगातार नई ऊंचाइयों पर है, वहीं छोटे भाई अनिल अंबानी की कंपनियों पर ED का शिकंजा कसता जा रहा है. TCS का शेयर 52-वीक लो तक पहुंच गया है, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है. वहीं Ola Electric ने अपने IPO डॉक्युमेंट में पैसे के इस्तेमाल से जुड़ी शर्तों में बड़ा बदलाव किया है. Tata Motors, NTPC Green, और Adani Power के शेयरों में भी हलचल देखी गई.

PNB Housing का शेयर अचानक औंधे मुंह गिरा, जबकि JSW Steel को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली. साथ ही, MCX, Hind Rectifiers, Bharat Forge, Star Health और Tata Communications से भी अहम अपडेट सामने आए हैं. IPO फ्रंट पर Shanti Gold International, Indiqube Spaces, GNG Electronics और Brigade Hotel Ventures की खबरें चर्चा में हैं. Adani Group डिफेंस सेक्टर में बड़े कदम की तैयारी में है, जबकि Poonawalla Fincorp, ONGC, और IndusInd Bank से जुड़ी खबरें निवेशकों के लिए अहम संकेत दे रही हैं. पूरा विश्लेषण देखिए कंपनीनामा में.